बिहार के बच्चों का हक छिन ,राज्य को बर्बाद कर रहे है दोनों भाई --विजय सिन्हा .. क्या है रणनीति ?
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज शिक्षा नीति में हुए बदलाव और नई नियमावली लागू होने पर कहा कि "बिहार की शैक्षणिक वातावरण को बर्बाद करने की कहानी लिखने वाले बड़े भाई और छोटे भाई आपको बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ क्या कर रहे हैं दोनों भाई? पहले तो इन अभ्यर्थियों को 4 साल लटकाया फिर भटकाया और जब नौकरी की स्थिति बनी तो फिर नए नए नियम लगाकर उनको बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, आप के शिक्षा मंत्री कहते हैं कि "बिहार में फिजिक्स ,केमेस्ट्री ,बायोलॉजी, अंग्रेजी के मेधावी अभ्यर्थी है ही नहीं। क्या बोलकर बिहार को अपमान करने का काम किया गया है, जो बिहार पूरे देश को आईएएस ,आईपीएस की फौज देती है, वैज्ञानिकों के टेक्निकल हैंड देते हैं, खुद बिहार का आप अपमान कर रहे हैं।
आपको शिक्षकों की नियुक्ति की नीति में खोट नजर आ रहा है ,आप बहाली प्रक्रिया शुरू नहीं करना चाह रहे हैं, सिर्फ चाचा भतीजाबाद पर वसूली करने का काम करना शुरू कर रहे हैं, सिर्फ बाहर के लोगों से माल कमाना चाह रहे हैं। यह यहां के बच्चों के साथ खिलवाड़ है दुर्भाग्यपूर्ण है, इसको लेकर सड़क से सदन तक हम लोग आंदोलन करेंगे आपको बख्शा नहीं जाएगा आप की नीति गलत होगी तो उस पर भी आंदोलन किया जाएगा