23 से पहले नीतीश को मिल सकता है बड़ा झटका --जीतन राम मांझी .. क्या है रणनीति ?
NBL PATNA : विपक्षी दलों को एकजुट करने निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घर में ही झटका लग सकता है. 23 जून को पटना में विपक्षी नेताओं का जुटान है. इस बैठक में शामिल होने के लिए महागठबंधन के साथी 'हम' के संरक्षण जीतनराम मांझी को आमंत्रित नहीं किया गया है. इससे मांझी नाराज हैं और उन्होंने नाराजगी भी जाहिर कर दी है. पूर्व सीएम मांझी के रूख से ऐसा लग रहा कि 23 जून से पहले ही नीतीश कुमार को बड़ा झटका लग सकता है. जीतन राम मांझी ने सोमवार को गुस्से में कह दिया कि हम एक भी लोकसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने लोकसभा चुनाव लड़ने के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। नीतीश कुमार से भाव न मिलते देख उन्होंने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में उचित हिस्सेदारी न मिलते देख अब सीधे यू टर्न ले लिया है। पहले जीतनराम मांझी लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए पांच सीट पर दावा कर रहे थे। लेकिन अब यह कहने लगे हैं उनकी पार्टी एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी. मांझी का यह बयान कहीं न कहीं उनके असंतोष की तरफ इशारा करता है.
उन्होंने साफ़ साफ़ कह दिया है की अब उनकी पार्टी बिहार के एक सीट पर भी चुनाव नहीं लड़ने जा रही है। पत्रकारों ने जब पूछा की क्या आप मजाक कर रहे हैं। मांझी ने कहा की आप जो समझ सकते हैं समझे। वहीँ 23 जून को आयोजित विपक्षी दलों की बैठक पर कहा की अब विपक्ष के लोग एकजुट हो रहे हैं। हालाँकि बैठक में आमंत्रित नहीं किये जाने पर मांझी ने कहा की हम क्या हैं, हमें लोग क्या समझते हैं। इससे हमें मतलब नहीं है।