आरा : बालू तस्करों ने पुलिस पर किया पथराव...
आरा : भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र अन्तर्गत सकड्डी नासरीगंज हाइवे पर जलपुरा गांव के समीप अवैध बालू धंधेबाजों ने जब्त बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें पुलिस की बोलेरो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। चालक समेत सिपाही जख्मी हो गए। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर पांच आरोपितों को पकड़ा है। इसे लेकर एएसआई राम वीरेन्द्र ठाकुर के बयान पर प्राथमिकी की गई है। जिसमें 18 को नामजद एवं 10-12 अज्ञात को आरोपित किया गया है। सारीपुर निवासी रमेश यादव, आदित्य कुमार, गुड्डू कुमार, चंदन कुमार तिवारी व दीपक कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया गया हैं।
बताया जाता है की पुलिस ने गुप्त सूचना पर सारीपुर घाट से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया था। चालान नहीं था। इस दौरान जब्त बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए पासिंग करा रहे धंधेबाजों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद धंधेबाज बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर निकल भागे। पथराव में चांदी थाने में कार्यरत निजी चालक कुंजन टोला निवासी मनोज कुमार व थाने के सिपाही अखिलेश कुमार को चोटें आई है। घटना की जानकारी मिलते ही चांदी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जो प्राथमिकी की है उसमें हत्या का प्रयास करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाए जाने का आरोप है। प्राथमिकी में आकाश कुमार अखगाँव, दीपू तिवारी, पंचम यादव, अर्जुन कुमार रविश कुमार, गुड्डू कुमार, डब्लू कुमार मनोज कुमार, गुप्ता यादव, रमेश यादव, चन्दन कुमार तिवारी, दीपक तिवारी आदित्य कुमार उर्फ बड़े सभी सारीपुर थाना संदेश, नागेन्द्र कुमा, श्रवण कुमार सलेमपुर, सुरेन्द्र यादव, राजेश यादव उर्फ गजरा तीनों विशुनपुर थाना चांदी को नामजद आरोपित किया।