भाजपा से चिराग की डील हुई तय ,नित्यानंद राय से हुई बात .. क्या है रणनीति ?
NBL PATNA : बिहार में सियासी उठापटक की राजनीतिक रणनीतियों के बीच भाजपा अपने कुनबे को मजबूत करने में लगी है. भाजपा एनडीए को बिहार में मजबूत करने की योजना बनाने में लगी है और उसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अपने पाले में लाने में लगी है. इसी क्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार देर रात नई दिल्ली स्थित चिराग के आवास पर उनसे मुलाकात की. दोनों ने एक साथ खाना खाया. सूत्रों का कहना है कि दोनों की खाने के टेबल पर हुई इस मुलाकात में बिहार के लिए नई सियासी खिचड़ी पकाई गई.
दरअसल, 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में चिराग पासवान को हर हाल में भाजपा शामिल करना चाहती है. पिछले एक सप्ताह के दौरान यह दूसरा मौका है जब नित्यानंद राय ने चिराग से मुलाकात की है. इसके पहले पटना में दोनों की मुलाकात हुई थी और अब दिल्ली में दोनों मिले हैं. सूत्रों का खाना है कि चिराग पासवान ने एनडीए में शामिल होने के लिए कुछ शर्त रखी है. इसमें भाजपा उन्हें केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री बनाने पर सहमत बताई जाती है. लेकिन चिराग जिन अन्य शर्तों पर अडिग बताए जाते हैं उसमें लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बिहार में कम से कम 6 संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सीट देना प्रमुख मुद्दा है. पिछले लोकसभा चुनाव में लोजपा ने 6 सीटों पर जीत हासिल की थी. माना जाता है कि इस पर अभी तक सहमति नहीं बनी है.