पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7, उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल ने दुन इंटरनेशनल स्कूल को 16:04 से हराया...
पूर्णिया : पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 पनोरमा ई होम्स पूर्णिया में आयोजित हो रही है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के प्रथम चरण के बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक - बालिका वर्ग में खेली जा रही है।
12 वें दिन के खेल प्रारंभ होने से पूर्व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री गौरव सिंह एवं पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स श्री संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किए।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री गौरव सिंह ने खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों, प्राचार्य, शारीरिक शिक्षक एवं अभिभावक गण को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी जब पढ़ें तो मन लगाकर पढ़ाई - लिखाई कर। और जब खेलें तो मन लगाकर खेलें। तभी सफलता मिलेगी।
पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स श्री संजीव मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कोशी,सीमांचल, मिथिलांचल सहित पूरे बिहार के बच्चे खेले भी और आगे बढ़ें भी और अपने गांव, जिला एवं प्रदेश का नाम रौशन करें।
पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
द्वितीय चरण के शतरंज एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता दिनांक 05/10/2024 को खेला जाएगा।
तृतीय चरण के कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता दिनांक 08/10/2024 से ई होम्स पूर्णिया में खेला जाएगा।
मैच परिणाम:-
===========
बैडमिंटन प्रतियोगिता:-
अंडर -13 बालक वर्ग में:-
1.जहरेन ने दिव्यांश सिंह को 15-09,15-05,15-09 से हराया।
2.शौर्य चौहान ने आरुष चौधरी को 15-4,11-15,15-8 से हराया।
3.ईशान कुमार ने आयुष आनंद को 15-08,15-13 से हराया।
4 रोनित सिंह ने संकल्पआनंद को 15-11,15-13 से हराया।
5.आरव कुमार ने कुमार मंगलम को 15-02,15-5 से हराया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता:-
बालक वर्ग:-
1.एस आर डी ए भी स्कूल ने सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल 2-1 से हराया।
2. ड्रीम कॉन्सेप्ट ने उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल को 2-1 से हराया।
बालिका वर्ग में:-
1. एस आर डी ए भी स्कूल ने सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल को 2-0 से हराया।
2. एस आर डी ए भी स्कूल ने उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल को 2-0 से हराया।
ओपन टू आल प्रतियोगिता:-
बालिका वर्ग में:-
1. पूर्णिया स्पेकर ने विद्या विहार आवासीय विद्यालय 2-1 से हराया।
2. विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने टीम यूनिटी को 2-0 से हराया।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता:-
अंडर -17 बालक वर्ग में:-
1. उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल ने दुन इंटरनेशनल स्कूल को 16-04 से हराया।
2. सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल ने दुन इंटरनेशनल स्कूल को 45-0 से हराया।
बालिका वर्ग में:-
पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब ने उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल को 12-2 से हराया।
2 विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल को 14-06 से हराया।
इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स श्री संजीव मिश्रा, हरिओम झा, मिथिलेश राय, अमृत साजन, विकास कुमार, मो मंजर मोहशिम, सैयद जब्बर हुसैन, रितु राज पुनीत कुमार, मो एजाज अहमद, रितेश कुमार झा, पवन कुमार, चन्दन कुमार, खुशी कुमारी, निभा कुमारी अराधना कुमारी सिंह, भावना कुमारी आदि उपस्थित थे।