आरा : सोन नदी में आधी रात को पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दूसरे दिन 17 गिरफ्तार, 2 नावें जब्त...

आरा : सोन नदी में आधी रात को पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दूसरे दिन 17 गिरफ्तार, 2 नावें जब्त...

आरा : भोजपुर पुलिस ने अवैध बालू खनन के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने कोइलवर थाना क्षेत्र से बालू से लदे दो नाव जब्त किए और 17 लोगों को गिरफ्तार किया। भोजपुर के पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि पुलिस जिले में अवैध बालू खनन रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इस मुहिम के तहत ही पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

एसपी राज ने बताया कि लगातार दो दिनों के अंदर पांच बालू लदे नावों को जब्त कर 37 बालू तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कोईलवर साेन नदी में बुधवार की रात्रि पहर भी नाव से अवैध खनन किए जाने की शिकायतें मिली थी।

इसके बाद सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह, सहायक खनन निदेशक राजेश कुशवाहा एवं प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष मंडल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी गई। इस दौरान जमालपुर कचरा फैक्ट्री, कमालुचक, धनडीहां एवं बहियारा सोन दियारा में रात एक बजे तक छापामारी चली।

इससे पूर्व मंगलवार की रात बालू लदे तीन नावों को जब्त कर 20 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। यह अभियान लगातार चलेगा।