आरा में होगा भव्य धर्म सम्मेलन, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा...

आरा में होगा भव्य धर्म सम्मेलन, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा...

आरा : भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखंड स्थित लाभुआनी गांव में मां सिद्धेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह भगवती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 28 अप्रैल से शुरू होगा जो की 3 मई तक चलेगा। इस आयोजन में भोजपुर की धरती पर धर्म चक्रवती तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज का आगमन हो रहा है। वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी शामिल होंगे। 

महायज्ञ का आयोजन करीब पचास हजार स्क्वायर फीट एरिया में मंडप,यज्ञशाला,मंदिर,मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान नवनिर्मित मंदिर पर हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की जायेगी। साथ ही 51 हजार श्रद्धालुओं द्वारा चार बार हनुमान चालीसा का पाठ कराया जायेगा। प्रत्येक दिन विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा भजन व देवी जागरण किया जाएगा। लभुआनी धाम में 30 अप्रैल को परमपूज्य जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी व महामहिम राज्यपाल के कर कमलों से "श्री इच्छापूर्ति गणेश मंदिर" का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया जाएगा।

27 अप्रैल से 1008 श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य तपोनिष्ठ योगी संत श्री सुंदर राज यति यतिराज स्वामी जी महाराज के प्रवचन के साथ शुरू होगी और 28 अप्रैल को भव्य जल यात्रा होगा जिसमें जिले के अलग–अलग इलाके के 51 हजार से ज्यादा महिला–पुरुष श्रद्धालु शामिल होंगे।

30 अप्रैल को साधु–संतों का विराट धर्म सम्मेलन होगा जिसकी अध्यक्षता परमपूज्य जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी करेंगे,जिसके मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल होंगे । संत सम्मेलन में काशी,कांची,मथुरा,वृंदावन अयोध्या,चित्रकूट,हरिद्वार सहित देश के अन्य कोने से साधु संत शामिल होंगे। प्राण प्रतिष्ठा प्रतिष्ठा पूर्णाहुति व विशाल भंडारा एक आयोजन होगा और भव्य भजन कीर्तन एक आयोजन हो रहा है जिसमें भोजपुरी और हिंदी के कई नामी–गिरामी कलाकार पवन सिंह,मोहन राठौर हेमा पांडेय,राकेश मिश्रा,भजन गायक चिंटू सेवक,रोहित श्रीधर,भोला पांडेय सहित कई जाने माने कलाकार भी पहुंचेंगे। साथ ही विश्वहिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पद्मश्री डॉ.आरएन सिंह भी शामिल होंगे।

3 अप्रैल को पूर्णाहुति के दिन अभिनेता व भोजपुरी गायक पवन सिंह विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करेंगे। इस पांच दिवसीय भव्य आयोजन में करीब चार लाख श्रद्धालुओं की पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसकी तैयारी में आयोजनकर्ता जोर शोर से लगे है। 

भगवती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, भवन निर्माण मंत्री बिहार अशोक चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री बिहार लेसी सिंह, श्रम मंत्री बिहार सुरेंद्र राम, विज्ञान एवं प्रद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह, संस्कृति एवं युवा विभाग जितेंद्र राय, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शामिल होंगे।