चरपोखरी के मलउर पैक्स व जगदीशपुर के दावां पैक्स का टैग लगा सैकड़ों क्विंटल गेहूं व चावल जब्त...
आरा : भोजपुर के पीरो प्रखंड के मनडिहरा गांव के भोलानाथ गल्ला भंडार गुरुवार को छापेमारी कर 800 क्विंटल में और 32 क्विंटल चावल बरामद कर लिया गया। आपूर्ति पदाधिकारी उदय कुमार सानू के बयान पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने गल्ला भंडार के मालिक राजू साह को गिरफ्तार भी कर लिया है। पूछताछ के बाद डोमन डिहरा निवासी लक्ष्मण साह के पुत्र राजू साह को आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं को उल्लंघन करने के आरोप में जेल भेज दिया गया।
एसडीओ अमरेन्द्र कुमार ने बरामद अनाज की तहकीकात करने के लिये आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया है। टीम बिहार राज्य खाद्य निगम आरा के प्राप्त टैग के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया जा रहा है कि एसडीओ ने गुप्त सूचना के आधार पर अनधिकृत रूप से भंडारण किये गये अनाज को बरामद करने के लिये टीम का गठन किया।
टीम में शामिल सदस्यों ने पुलिस के साथ डोमन डिहरा स्थित भोलानाथ गल्ला भंडार पर धावा बोल दिया। भोलानाथ गल्ला भंडार की पंजी मांगे जाने के बाद भी अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने से राजू साह ने इनकार कर दिया और कोई अनुज्ञप्ति नहीं दिखायी। वहीं पिकअप पर 38 बोरा उसना चावल और आठ बोरा अरवा चावल पाया गया। चावल हू-ब-हू अनुदानित चावल से मिलता-जुलता पाये जाने पर अफसर सतर्क हो गये। जूट के सभी बोरों पर बिहार राज्य खाद्य निगम का छाप पाया गया।
बरामद बोरों पर चरपोखरी प्रखंड के मलउर पैक्स और जगदीशपुर प्रखंड के दावां पैक्स का टैग भी पाया गया। जब्ती सूची में पुलिस ने 1600 बोरा गेहूं, 45 बोरा उसना चावल और 19 बोरा अरवा चावल बरामद करने की बात स्वीकार की है।
एसडीओ के अनुसार जब्ती सूची पर बतौर गवाह डोमनडिहरा निवासी रामानुज पाण्डेय और शेखर प्रसाद ने हस्ताक्षर किये हैं। एसडीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान राजू प्रसाद के लिखित बयान के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। दोषी बख्शे नहीं जायेंगे।