टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन का आरा तक हुआ विस्तार, आरा से टाटा के लिए बुकिंग शुरू...

टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन का आरा तक हुआ विस्तार, आरा से टाटा के लिए बुकिंग शुरू...

आरा : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर टाटानगर और दानापुर के मध्य परिचालित की जा रही गाड़ी संख्या 18183/18184 टाटानगर-दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार आरा जं. तक करने का निर्णय लिया गया है। यह परिचालन विस्तार टाटानगर से दिनांक 11.09.2023 से खुलने वाली तथा आरा जं. से दिनांक 12.09.2023 से खुलने वाली गाड़ी से प्रभावी होगा।

दिनांक 11.09.2023 से टाटानगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस टाटानगर से 08.15 बजे खुलकर 19.30 बजे दानापुर पहुंचेगी तथा यहां से यह 19.35 बजे खुलकर 19.46/19.48 बजे बिहटा रुकते हुए 20.35 बजे आरा पहुंचेगी।

वापसी में, दिनांक 12.09.2023 से गाड़ी सं. 18184 आरा-टाटानगर एक्सप्रेस आरा से 05.00 बजे खुलकर 05.18/05.20 बजे बिहटा रुकते हुए 05.45 बजे दानापुर पहुंचेगी और वहां से 05.50 बजे खुलकर 17.15 बजे टाटानगर पहुंचेगी। बता दें कि टाटानगर और दानापुर के बीच गाड़ी सं. 18183/18184 का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा।

आरा जंक्शन पर 37 गार्ड व लोको पायलट समेत 107 कर्मियों की संख्या बढी...

दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन पर वाशिंग पिट के चलने से जहां कई यात्री ट्रेनों के खुलने का रास्ता साफ हो गया है, वहीं इसका अप्रत्यक्ष रूप से भी फायदा मिलने वाला है। यहां से चलने वाली विभिन्न ट्रेनों के लिए आरा जंक्शन पर 37 की संख्या में गार्ड व ड्राइवर के लिए के लिए रनिंग रूम को रिजर्व किया गया है। इसको लेकर शुक्रवार की देर रात तक मंडल के एक वरीय अधिकारी ने गार्ड एवं ड्राइवर को लेकर आरा जंक्शन का रनिंग रूम निरीक्षण किया।

वहीं, आरपीएफ के 40 जवानों की संख्या आरा जंक्शन पर बढ़ाई जाएगी। टीटीई बाबू भी आरा जंक्शन से ही चलेंगे। इसको लेकर दानापुर व हाजीपुर स्टाफ को बढ़ाने को लेकर काफी गहन मंथन चल रहा है। आरा से चलने वाली सभी ट्रेन पर आरा से 30 की संख्या में टीटीई चलेंगे, जिससे आरा का राजस्व बढ़े और भी अन्य ट्रेन को एक माह में चार और ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से चालू हो।

वहीं आरा से टाटा और टाटा से आरा के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग भी खोल दी गई है। बस की अपेक्षा टाटा नगर का ट्रेन का किराया काफी कम है इस वजह से बुकिंग खुलते ही यात्रियों का बढ़िया रिस्पांस देखने को मिल रहा है।