आरा : ट्रेनों की चेनपुलिंग में 11 माह में 510 पकड़ाये, सवा तीन लाख रुपये जुर्माना...
आरा : आरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में अवैध तरीके से चेनपुलिंग करने वालों के खिलाफ आरपीएफ का अभियान जारी है। वर्ष 2023 में जनवरी से 15 दिसंबर तक में इस दौरान अवैध तरीके से चेनपुलिंग करने वाले 510 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये लोगों से रेल न्यायालय की ओर से तीन लाख 24 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। चेनपुलिंग करने वालों को रोकने के लिए आरपीएफ ने अभियान तेज कर दिया है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने बताया कि निरोधात्मक कार्रवाई के तहत वर्ष 2023 में अब तक रेल अधिनियम की धारा 141 के अन्तर्गत एसीपी करने वाले कुल 510 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर अभियोजित कराया गया है। इनसे कुल जुर्माना राशि तीन लाख 24 हजार 500 रुपये की वसूली की गई, जो आगे भी जारी रहेगी।
आरपीएफ पोस्ट क्षेत्राधिकार अन्तर्गत एसीपी की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सर्वप्रथम निरोधात्मक कर्रवाई के तहत (ब्लैक स्पॉट) चिह्नित किये गये हैं। चिह्नित स्थानों में आरा जंक्शन के डाउन होम सिनगल, ओसाई, बिहिया महथिन मंदिर के समीप, बनाही, कारीसाथ में तीनों शिफ्टों में आरपीएफ बल के सदस्य वर्दी व सादे कपड़े में लगाये गये हैं।