मेरे लिए निषाद समाज परिवार, यहां के नेता के लिए परिवार ही निषाद समाज : मुकेश सहनी
NBL PATNA :विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शनिवार को अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंचे।
यहां पहुंचने के बाद खराब मौसम के बावजूद हजारों लोगों ने दिल खोलकर स्वागत करते हुए वीआईपी तथा मुकेश सहनी के पक्ष में नारे लगाए।
शनिवार को इस यात्रा की शुरुआत रेवती प्रखंड के जमानियाँ मोड़ से हुई। यहां बड़ी संख्या में महिला, बुजुर्ग, युवा सहित बच्चो ने सहनी का स्वागत किया। यहां लोगों ने आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाने का तथा संघर्ष करने का हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प लिया।
यहां लोगों को संबोधित करते हुए श्री सहनी ने गरजते हुए कहा कि यहां के निषाद अपने समाज के अधिकार को लेकर संघर्ष करने को तैयार है, लेकिन यहां के निषाद के नेता कहे जाने वाले उन्हीं के गोद में बैठ गए हैं, जिनसे हमे लड़ना है।
उन्होंने बिना किसी के नाम लिए इशारों ही इशारों में संजय निषाद पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के नेता भटक गए हैं। उन्होंने कहा कि आज वे बिहार छोड़कर यूपी में निषादों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष करने आए हैं क्योंकि निषाद मेरे लिए जाति नहीं मेरा परिवार है, जबकि यहां के नेता के लिए उनका अपना परिवार ही निषाद समाज है।
श्री सहनी ने लोगों में उत्साह भरते हुए कहा कि वे जब बिहार में एनडीए की सरकार में मंत्री थे तब भी यहां के चुनाव में निषादों की लड़ाई को लड़ने के लिए आए थे। उन्होंने यह माना कि दुश्मन ताकतवर है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास हौसला है।
जमानियाँ मोड़ के बाद यह यात्रा माधव पैलेस (बईपुर), चोचकपुर ग्राउंड (मौनी बाबा धाम ) होते हुए देवकली के नन्दूगंज पहुंची। इन सभी जगहों पर बड़ी संख्या में लोग सहनी का इंतजार कर रहे थे। इन जगहों पर सहनी ने लोगों के हाथ में गंगाजल देकर लोगों से संघर्ष के लिए संकल्प करवाया।
सहनी ने लोगों से स्पष्ट कहा कि घोसी उप चुनाव में निषाद के बेटों ने अपनी ताकत दिखा दी। इस चुनाव में निषादों ने इस आरक्षण को लड़ाई लड़ने का संकल्प दोहराते हुए भाजपा प्रत्याशी को हराने का काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता भी अब मानने लगे हैं, निषाद के वोट के बिना जीत आसान नहीं है।