स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क़ा सीएसपी के नया शाखा का उद्घाटन...
पटना : दिनांक 20.12.2023 को वजीरगंज प्रखंड क़े फतेहपुर रोड स्थित डाकघर क़े निकट भारत वर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री के हर ग्रामीण एवं गरीबों की मदद के लिए योजना के अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क़ा सीएसपी के नया शाखा का उद्घाटन किया।
साथ में एसबीआई वजीरगंज मुख्य शाखा क़े शाखा प्रबंधक उदय कुमार एवं एसबीआई कुर्किहार के शाखा प्रबंधक महिपाल कुमार एवं साधु शरण सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
सीएसपी संचालक रामाशंकर निराला ने बताया क़ि यहां ग्राहकों क़ो मुख्य शाखा जैसी सभी सुविधाए उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त सभी बैंकों में पैसे निकासी एवं जमा की सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर प्रमोद कुमार,शैलेंद्र कुमार ,दीपक कुमार, आदि मौजूद थे।