मोदी सरकार में गरीब का थाली 30 फ़ीसदी महंगा हुआ- श्री उमेश सिंह कुशवाहा
NBL PATNA :बिहार जनता दल(यू) के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा कि 2014 में भाजपा ने नारा दिया था की ‘‘बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार’’ मगर आज वास्तविकता यह है कि मोदी जी के सरकार में गरीब का थाली 30 फीसदी तक महंगा हो गया है। खाने-पीने की वस्तुओं में बेतहाशा महंगाई आम आदमी की आर्थिक संरचना को ध्वस्त कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विगत एक वर्ष के दौरान दाल, चावल और आटे की कीमतों में 30 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। सब्जियों की कीमतें भी आम आदमी के पहुंच से बाहर निकल चुकी है। एक तरफ जहां आम आदमी रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहा है तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण खाद्य पदार्थों की महंगाई आसमान छू रही है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई को सबसे प्रमुख मुद्दा बनाकर 2014 में देश की जनता से जनमत हासिल किया था मगर आज वहीं महंगाई देश की जनता के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन चुकी है। केंद्र सरकार के पास महंगाई को नियंत्रित करने का कोई रोड मैप नहीं है, और ना ही भाजपा को गरीबों की समस्याओं से कोई सरोकार है। खाद्य वस्तुओं के साथ-साथ गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 3 गुना से अधिक वृद्धि हुई है। कुलमिलाकर महंगाई के कारण देश के गरीबों का जीना मुहाल हो चुका है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जिन वादों को लेकर देश की जनता से वोट मांगा था आज 9 वर्षों के बाद सभी वादे जुमले साबित हो गए है। मौजूदा सरकार पूरी तरह से गरीब विरोधी नीतियों पर चल रही है, भाजपा का मकसद सिर्फ और सिर्फ देश की जनता को भ्रमित कर वोट हासिल करना है और चुनाव जीतने के बाद यह लोग ना तो जनता से मतलब रखते हैं और ना ही जनसमस्याओं से।