आरा : श्रीसूर्य नारायण प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ जलभरी शोभायात्रा के साथ शुरू...
आरा : अगिआव बाजार थानाक्षेत्र के डोमन डिहरा गांव में नए सूर्य मंदिर का निर्माण किया गया है। जिसमें भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित के बाद श्री सूर्य नारायण प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ सह श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन जलभरी शोभायात्रा से शुरू हुआ।
डोमन डिहरा गांव के सैकड़ों की संख्या में कलशधारी महिला पुरुष बच्चे वृद्ध श्रद्धालुओं ने महुअरी तालाब में जलभरी कर मंडप में लाये। इस दौरान हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे तथा सूर्य भगवान के जयकारे से सारा वातावरण गूंजायमान रहा।
श्री सुदर्शनाचार्य जी महाराज के सानिध्य में एवं कई अन्य साधु-संतों के मंत्रोच्चारण से जलभरी किया गया। इस दौरान भक्तिमय माहौल बना रहा। 20 मई से यज्ञ प्रारंभ होगा एवं 27 मई को पूर्णाहुति और 28 मई को भंडारा होगा।