भोजपुर का कुख्यात नकुल महतो गिरफ्तार, कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद...
आरा : भोजपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी नकुल महतो को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी कारनामेपुर ओपी अंतर्गत से हुई है। नकुल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी ललन महतो का पुत्र है। इसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस,एक मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं। पकड़े गया अपराधी लूट, हत्या कांड में शामिल था।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि भोजपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक हथियारबंद अपराधी शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी एनएच–84 पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है । इसके बाद तत्काल उसकी गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर चेकिंग शुरू की गयी।
पुलिस ने बिलौटी–शाहपुर एनएच 84 पर सघन वाहन चेकिंग शुरू की। वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार हथियारबंद अपराधी पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा। अपराधी को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा। इसके बाद पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम नकुल महतो बताया, तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि नकुल महतो जिले के टॉप–20 में शामिल कुख्यात अपराधियों में आता है । शाहपुर थाना अंतर्गत 6 लाख रुपए लूट कांड को अंजाम दिया था एवं नवादा एवं मुफस्सिल थाना अंतर्गत हत्याकांड में भी वांछित था। छापेमारी टीम में शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार और दारोगा पूनम कुमारी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
टॉप टेन अपराधियों में शामिल मुकेश यादव गिरफ्तार...
भोजपुर के टॉप टेन और 20 अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शाहपुर थाना क्षेत्र से हत्या, रंगदारी और पुलिस पर हमला सहित आधा दर्जन मामलों में आरोपित मुकेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। वह करनामेपुर ओपी क्षेत्र के सइयाडेरा गांव निवासी कमला यादव का पुत्र है।
मुकेश यादव करनामेपुर ओपी टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। उसे शाहपुर थाने नरगदा गांव से गिरफ्तार किया गया है। एसपी प्रमोद कुमार द्वारा शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि टॉप टेन और टॉप 20 अपराधियों की धरपकड़ को लगातार छापेमारी की जा रही है। उसी क्रम में शुक्रवार रात सूचना मिली कि मुकेश कुमार यादव नरगदा गांव में छुप हुआ है। उस आधार पर अपराधी की गिरफ्तारी को जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम द्वारा नरगदा गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर उसे दबोच लिया गया।
एसपी के अनुसार 2018 में शाहपुर इलाके में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला किया गया था। उसमें मुकेश कुमार यादव सहित 23 लोगों के खिलाफ केस किया गया था। उस मामले में मुकेश यादव फरार चल रहा था। उसके अलावे मुकेश यादव पर करनामेपुर शाहपुर थाने में 2014 के सितंबर में चोरी और अक्टूबर में रंगदारी जबकि 2016 के जून माह में छिनतई और अक्टूबर माह में हत्या का केस दर्ज हुआ है। वह फिलहाल भी अपराध में सक्रिय था। उसकी गिरफ्तारी बड़ी सफलता है। छापेमारी में शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, दारोगा पूनम कुमारी और करनामेपुर ओपी इंचार्ज शामिल थे।