पैनोरमा पब्लिक स्कूल में होगा उस्ताद जोहर अली का आगमन ... पैनोरमा पब्लिक स्कूल में साढे बारह बजे दिन में उस्ताद जी का वायलिन गूंजेगी
NBL DESK : छातापुर(सुपौल) भारत के पारंपरिक संगीत के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रतिबद्धत स्पीक मैके के पूर्णिया चैप्टर के माध्यम से देश के ख्याति लब्ध वायलिन वादक उस्ताद जौहर अली का आगमन पैनोरमा पब्लिक स्कूल में फिर हो रहा है ।
ज्ञात हो कि उस्ताद जौहर अली उस्ताद गौहर अली खान के सुपुत्र हैं और पारंपरिक हिंदुस्तानी संगीत घराना, पटियाला और रामपुर घराना से संबंध रखते हैं । साथ ही ऑल इंडिया रेडियो के ग्रेड वन संगीत कलाकार के रूप में इन्हें दर्जा प्राप्त है । सूचना एवं प्रसार मंत्रालय के द्वारा भी इन्हे सामन्य सदस्यता प्राप्त है और उस्ताद जौहर अली आईसीसीआर के परामर्श समिति के सदस्य के रूप में भी नामित हैं । रामपुर में इनका यह पहला दौरा है और इनके इस दौरे में इनके साथ स्पीक मैके से सम्बद्धता प्राप्त कलाकार अर्कदीप दास तबले पर संगत देंगे। गौरव की बात यह है कि,अर्कदीप दास भी उच्च कोटि के उभरते हुए युवा तबला वादक है और पूर्णिया के ही सपूत हैं तथा वर्तमान में बनारस घराना से जूडे हुए माने जाते हैं । इन्होंने आरंभ में पूर्णिया के चर्चित तबला वादक सत्तप्रिय दत्ता उर्फ लालू दा के सानिध्य में
प्रारंभिक प्रशिक्षण लिया फिर इन्होंने पूर्णिया में जाने-माने संगीत गुरु श्री वीरेंद्र घोष (अब स्मृति शेष) से तबला वादन का प्रशिक्षण लिया और उसके बाद देश के सिद्धहस्त तबला प्रशिक्षक के गुरुकुल में बनारस घराना के संगीत गुरु पंडित कुमार बोस के सानिध्य में कोलकाता में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया और रविंद्र भारती विश्वविद्यालय से फाइन आर्ट ऑफ स्ट्रूमेंटल म्यूजिक में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है । साथ ही प्रयाग संगीत समिति से संगीत प्रवीण की डिग्री तबला में हासिल की है और तबला के लिए इन्हें, सीसीआरटी के द्वारा स्कॉलरशिप भी मिल चुका है ।स्पीक मैके के राज्य समन्वयक का प्रभार संभाल रहे स्वरूप दास ने यह जानकारी दी है कि, उस्ताद जी का दूसरी बार पूर्णिया आना गौरव की बात है और इस बार उस्ताद जौहर अली, आगामी 04 जुलाई 2023 को छातापुर के रामपुर में अवस्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल में साढे बारह बजे दिन में उस्ताद जी का आगमन होगा जहा उनकी वायलिन गूंजेगी और उस्ताद जौहर अली अपनी वायलिन की धुन पर सबको मंत्रमुग्ध करते हुए नजर आएंगे। यह तय है कि पैनोरमा पब्लिक स्कूल में संगीत का एक अनूठा समा बंधेगा और यहां के लोग पारंपरिक भारतीय संगीत के तहत कुछ नया ग्रहण करेंगे और यही स्पीक मैके का उद्देश्य भी रहा है कि पारंपरिक हिंदुस्तानी और संस्कृति का प्रसार अधिक से अधिक हो सके उक्त आश्य की जानकारी पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने खुद दूरभाष के माध्यम से दी हैं