नीतीश के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की विशेष तैयारी -जेपी नड्डा की स्वागत में जोश के साथ तैयारी कर रहे कार्यकर्ता .. क्या है रणनीति ?

नीतीश के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की विशेष तैयारी -जेपी नड्डा की स्वागत में जोश के साथ तैयारी कर रहे कार्यकर्ता .. क्या है रणनीति ?
नीतीश के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की विशेष तैयारी -जेपी नड्डा की स्वागत में जोश के साथ तैयारी कर रहे कार्यकर्ता .. क्या है रणनीति ?

NBL DESK :बिहार बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. केंद्रीय नेतृत्व ने नेताओं को टास्क दे दिया है. हर लोकसभा क्षेत्र पर भाजपा नेतृत्व की अलग-अलग तैयारी है. जिन सीटों पर जेडीयू के सांसद हैं, वहां पर विशेष प्लानिंग के तहत काम किया जा रहा. लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत बड़े नेताओं के प्रोग्राम लगाए जा रहे हैं. इसी कार्यक्रम के तहत 24 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के झंझारपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन करने बिहार आएंगे। इसी तरह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 जून को लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय आएंगे।

झंझारपुर और मुंगेर दोनों लोकसभा सीट से वर्तमान में जेडीयू के सांसद हैं. 2019 में भाजपा-जेडीयू साथ-साथ थी. सीट बंटवारे में झंझारपुर और मुंगेर दोनों सीटें नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के खाते में गई थी. झंझारपुर से वर्तमान में रामप्रीत मंडल सांसद हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में यह सीट कैसे जीती जाय इसको लेकर भाजपा ने अभी से ही पूरी तैयारी शुरू कर दी है. विपक्षी गठबंधन जहां बैठक में ही जुटा है, वहीं भाजपा धरातल पर उतरकर तैयारी में जुट गई है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 24 जून को झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 24 जून को झंझारपुर के कर्पूरी स्टेडियम से एक तरह से मिथिलांचल में चुनावी अभियान का श्री गणेश करेंगे. कार्यक्रम की सफलता को लेकर भाजपा नेताओं ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी झंझारपुर जाकर बैठक कर चुके हैं. स्थानीय भाजपा विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा लगातार झंझारपुर में कैंप किए हुए हैं. पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा नेताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा का झंझारपुर की धरती पर आगमन हो रहा है. यह काफी खुशी की बात है. हमलोगों के लिए काफी गर्व की बात है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र को चुना है. इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है. सभी का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता इस कार्यक्रम को सफल बनायेगी