चुनाव से पहले तेजस्वी ने कर दिया बड़ा एलान,

तेजस्वी यादव ने केजरीवाल वाला दांव खेल दिया है। उन्होंने कहा है

चुनाव से पहले तेजस्वी ने कर दिया बड़ा एलान,

nbl

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केजरीवाल वाला दांव खेल दिया है। उन्होंने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे, क्योंकि देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में ही मिलती है। यह बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुंगेर में आयोजित कार्यकर्ता संवाद सह दर्शन कार्यक्रम के पहले जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता संवाद सह दर्शन कार्यक्रम का उद्देश्य जमीनी कार्यकर्ता से मिलना तथा उनसे फीडबैक लेना है। इससे जहां पार्टी को मजबूती मिलेगी वहीं संगठन का भी विस्तार होगा। तीसरे चरण के संवाद कार्यक्रम के तहत मुंगेर प्रमंडल के सभी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करेंगे तथा स्थानीय समस्या संग्रह करे उसमे महत्वपूर्ण मुद्दों को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेंगे।

राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बिजली बिल तथा भूमि सर्वेक्षण से परेशान है।‌ 17 माह के अपने कार्यकाल में हमने पांच लाख नौकरी देने का वादा पूरा किया। सीएम के संवाद यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम अपनी ही जनता से मिलने के लिए ढाई सौ करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। उन्हें जनता को इसका हिसाब देना चाहिए। उन्हें बिहार जैसे गरीब व पिछड़े राज्य को केंद्र सरकार से विशेष राज्य का दर्जा दिलाना चाहिए। है वे एक जिले में बैठकर तीन से चार जिलों की समीक्षा करेंगे।

इतने कम समय में वे कितनी समस्या सुन पाएंगे तथा कितना का निदान कर पाएंगे। प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक पर कहा कि सभी लीक के तार एक ही जिले से क्यों जुड़ रहे हैं। 70वें बीपीएससी परीक्षा पर आयोग की चुप्पी चिंताजनक है क्योंकि परीक्षा में 10 दिन शेष है तथा परीक्षा पैटर्न अचानक बदल दिया जा रहा है। बिहार में हमने 75 आरक्षण के तहत ईडब्ल्यूएस को 10% तथा 65% एससी-एसटी, ओबीसी को आरक्षण का प्रावधान किया था।

वर्तमान बहाली में इसे लागू नहीं किया जा रहा, इसके लिए कौन दोषी है। भाजपा के लोग कोर्ट में जाकर आरक्षण के मामले को लटक रहे हैं। बिहार में मुख्यमंत्री केवल मुखौटा मात्र हैं। यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। चंद अधिकारी सरकार चला रहे हैं। मुख्यमंत्री कम थक चुके हैं तथा अब वे पहले जैसा नहीं रहे। मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, लोकसभा की प्रत्याशी रही कुमारी अनिता, पूर्व विधायक फुलैना सिंह आदि मौजूद थे।