विपक्षी एकता से दूर हो सकती है ममता बनर्जी .. जानिए क्या है वजह ?
NBL PATNA :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर देश के विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अब बेंगलुरु की बैठक में शामिल होने पर संदेह है. दरअसल, पिछले महीने हेलीकॉप्टर के आपात लैंडिंग में घायल हुई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घुटने का ऑपरेशन होगा. यह जानकारी खुद ममता बनर्जी ने बुधवार को दी. बताते चलें कि प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के कारण आपात लैंडिंग कराई गई थी.
जून माह के अंतिम सप्ताह में हुए इस दुर्घटना में ममता बनर्जी को घुटने, हाथ और कमर में चोट आई थी. पंचायत चुनाव के प्रचार से लौटने के दौरान हुए इस हादसे के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी. अब उनका ऑपरेशन एसएसकेएम अस्पताल, कोलकाता में इसी सप्ताह होगा.
ममता बनर्जी के घुटने का ऑपरेशन होने से अब इसी महीने बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में उनके शामिल होने को असमंजस की स्थिति बन गई है. पिछले महीने 23 जून को पटना में हुई बैठक में ममता बनर्जी शामिल हुई थी. वहीं अब उनके घुटने के ऑपरेशन की खबर से विपक्षी दलों की बैठक में उनकी जगह तृणमूल कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि शामिल हो सकता है.