शार्ट सर्किट से 5 घरों में लगी भीषण आग, युवा लोजपा की टीम ने पहुँचाई मदद

शार्ट सर्किट से 5 घरों में लगी भीषण आग, युवा लोजपा की टीम ने पहुँचाई मदद

शार्ट सर्किट से 5 घरों में लगी भीषण आग, युवा लोजपा की टीम ने पहुँचाई मदद

nbl

हाजीपुर / सोनपुर - सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल बड़का बगीचा गांव के एक घर के किचन में शार्ट सर्किट की वजह से आल लग गई।

आग इतनी भीषण थी की इससे पड़ोस के 4 घर और चपेट में आ गए। घरों से धुआं निकलने और चिल्लाने की आवाज से स्थानीय लोगों पहुचें

और आग पर काबू पाने की कोशिश की। वहीं पास में एक कार्यक्रम में शामिल हुए लोजपा की युवा टीम के पास सूचना मिली तो वो तुरंत मौके पर पहुँच कर मदद पहुंचाने की कोशिश में जुट गए।

लोजपा युवा के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने अपने टीम के साथ बिना देर किए हुए स्थानीय लोगों, फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया और लोगों की जान बचाई।

मौके पर उपस्थित लोजपा युवा के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि आग की लहरें इतनी तेज थी कि पांचों घरों में भारी आर्थिक  नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रसाशन की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया है।

उन्होंने कहा कि आमजन से अपील की कि खाना बनाते समय आग का अच्छे से ध्यान रखें। गर्मी का महीना आ गया है इसमें सावधानी बरतें। वेद पांडेय ने कहा कि हमारे द्वारा आगजनी को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है

ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जागरूक हो सकें और अपना और अपने परिवार का ध्यान रख सकें। आग बुझाने में लोजपा युवा टीम के आदित्य पांडेय, हर्ष चोपड़ा, आशुतोष यादव सहित अन्य लोगों ने विशेष रूप से मदद की।