बोगी की कपलिंग टूटने से प्लेटफॉर्म से टकराई पार्सल ट्रेन, 3 घंटों तक ठप रहा रूट का परिचालन...

बोगी की कपलिंग टूटने से प्लेटफॉर्म से टकराई पार्सल ट्रेन, 3 घंटों तक ठप रहा रूट का परिचालन...

आरा : दानापुर रेल मंडल के आरा-बक्सर रेलखंड के बिहिया स्टेशन से गुजर रही पार्सल ट्रेन सोमवार को हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। पार्सल ट्रेन के इंजन के ठीक पीछे वाली तीन बोगियों की कपलिंग एक-दूसरे के आमने-सामने से हट गईं, जिससे बोगियां असंतुलित होकर प्लेटफार्म से टकरा गईं।

गनीमत रही कि प्लेटफॉर्म से सटे डाउन लूप लाइन से गुजरने के कारण पार्सल ट्रेन की गति काफी धीमी थी। ट्रेन परिचालन में असामान्य हरकत महसूस होते ही लोको पायलट ने ट्रेन को तुरंत रोक दी, जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

डाउन लूप लाइन पर लगभग नौ बजे घटी घटना के बाद रेल विभाग में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के कारण डाउन लाइन पर लगभग तीन घंटे तक ट्रेन परिचालन ठप रहा।

इस दौरान, डाउन वाराणसी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस बिहिया होम पर सहित कई ट्रेनें विभिन्न से स्टेशनों पर खड़ी रही। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, बिहिया स्टेशन पर लगभग नौ बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक से सटे लूप लाइन से पार्सल ट्रेन गुजर रही थी। पार्सल ट्रेन का इंजन अभी प्लेटफॉर्म के पूर्वी अंतिम छोर तक पहुंचने ही वाला था कि इंजन और उसके पीछे लगी बोगी के बीच में बोगी की कपलिंग टूट गई।

कपलिंग टूटने के बाद इंजन के पीछे की तीन बोगियों के कपलिंग एक दूसरे के आमने-सामने से हट गई। इस दौरान बोगियां प्लेटफॉर्म की ओर न केवल झुक गई, बल्कि बिल्कुल सट गई।

घटना के समय चुंकि ट्रेन प्लेटफॉर्म से सटे लूप लाइन से गुजर रही थी, इसलिए गति काफी धीमी थी। इसके अलावा असामान्य हरकत महसूस होने पर ट्रेन के चालक ने भी ट्रेन रोक दी, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। रेलवे के लोगों ने बताया कि ट्रेन यदि मेन लाइन से गुजर रही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी के बीच स्थानीय स्तर पर मौके पर जुटे रेल कर्मियों ने प्लेटफॉर्म को तोड़ना शुरू किया, ताकि बोगी और प्लेटफॉर्म के बीच गैप बनाकर ट्रेन को निकाला जा सके, लेकिन बाद में समझ में आया कि यह असंभव है।

लगभग 11 बजे आरा और दानापुर से विभिन्न आवश्यक उपकरणों के साथ रेलवे के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम पहुंची। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एडीआरएम इंफ्रा अनुपम कुमार चंदन, वरीय मंडल अभियंता समन्वय सौरभ मिश्र और अन्य अधिकारी भी पहुंचे। अधिकारियों की देखरेख में सबसे पहले बोगियों से इंजन को अलग किया गया।

इसके बाद क्षति ग्रस्त कपलिंग की मरम्मत की गई। बोगियों को जैक की सहायता से ऊपर उठाकर प्लेटफार्म से निर्धारित गैप को मेंटेन किया गया। उक्त कार्य में रेल कर्मियों के घंटो मशक्कत करने के बाद पार्सल ट्रेन की बोगियां परिचालन के काबिल हुई।

बिहिया स्टेशन पर पार्सल ट्रेन के बोगी की कपलिंग टूटने की घटना के बाद डाउन लाइन पर तीन घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। इस दौरान डाउन वाराणसी (मडुआडीह) शताब्दी एक्सप्रेस बिहिया स्टेशन के पश्चिमी होम सिग्नल पर, मगध एक्सप्रेस बनाही, न्यू फरक्का रघुनाथपुर सहित कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही।

बिहिया स्टेशन पर ट्रेन हादसे के तीन घंटे बाद डाउन मेन लाइन से दोपहर 12 बजे ट्रेन परिचालन शुरू हुआ। सबसे पहले वाराणसी-पटना शताब्दी एक्सप्रेस को निकाला गया, जो दो ढाई घंटे से बिहिया स्टेशन के पश्चिमी होम सिग्नल पर निर्जन स्थान पर खड़ी रही।