विपक्षी एकता को लेकर महबूबा मुफ्ती में दिखा जुनून --जोश के साथ सबसे पहले पहुंची पटना .. क्या है कार्यक्रम ?
NBL PATNA : विपक्षी एकता ने के लिए 23 जून को पटना में हो रही बैठक में शामिल होने पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती पटना पहुंच गई है. जम्मू-कश्मीर की राजनीति में सक्रिय महबूबा इस बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को पटना आने वाली पहली नेता हैं. महबूबा सुबह 10.30 के बाद पटना एयरपोर्ट पहुंची और यहां से कड़ी सुरक्षा में अतिथि गृह के लिए रवाना हो गई. महबूबा मुफ्ती का जम्मू कश्मीर की राजनीति में अहम योगदान रहा है. वह मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं. अब लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पटना में हो रही बैठक में अहम रणनीति बनाने के लिए महबूबा ने नीतीश कुमार की पहल का समर्थन किया है.
बैठक में शामिल होने के लिए सबसे पहले पटना आनेवालों में महबूबा मुफ्ती, अरविंद केजरीवाल, भागवंत मान, ममता बनर्जी के नाम शामिल हैं। चूंकि यह सारे नेता आज ही पटना आ रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार की बैठक से पहले इन्होंने अपना कार्यक्रम भी बना लिया है। बैठक में शामिल होने के लिए अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भागवंत मान भी पटना पहुंच रहे हैं। उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्नेला सिंह भी पटना आ रही हैं। गुरूवार को यह सभी दोपहर चार बजे के करीब पटना पहुंचेंगे। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पटना आने के बाद पटना तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा जाएंगे और वहां मत्था टेकेंगे।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी गुरुवार को 3 बजे पटना पहुंचेंगी। उनके साथ टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी भी मौजूद होंगे। शाम 5.20 बजे ममता बनर्जी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने उनके आवास जाएंगी। 23 जून की मीटिंग में शामिल होने के बाद वो शाम 4 बजे कोलकाता के लिए रवाना हो जाएंगी।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और NC प्रमुख फारुख अब्दुल्ला के भी आज पटना पहुंचने की संभावना है। विपक्षी दलों की बैठक में आने वाले नेताओं के लिए स्टेट गेस्ट हाउस, सर्किट हाउस और होटल चाणक्य में रहने का इंतजाम किया गया है।