संजीव मिश्रा ने निभाया सामाजिक सरोकार, चाय परोस महिलाओं को दिया सम्मान

जनसंवाद के ज़रिए रखी विकास की आधारशिला

संजीव मिश्रा ने निभाया सामाजिक सरोकार, चाय परोस महिलाओं को दिया सम्मान

छातापुर विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर राजनीति के साथ संवेदना का दुर्लभ संगम देखने को मिला, जब विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा शनिवार को छातापुर प्रखंड अंतर्गत महम्मदगंज पंचायत के वार्ड संख्या-01 स्थित महादलित टोला पहुंचे।

यह दौरा मात्र औपचारिक राजनीतिक मुलाकात नहीं थी, बल्कि इससे कहीं आगे बढ़कर एक सामाजिक आत्मीयता और विश्वास निर्माण का प्रयास था। श्री मिश्रा ने यहां की महिलाओं को अपने हाथों से चाय परोसकर जो आत्मीयता दिखाई, उसने ग्रामीणों के दिलों में उनके लिए विशेष स्थान बना दिया।


---

जनता से सीधा संवाद: बदहाली के पीछे छिपी सच्चाई उजागर

गांव पहुंचते ही श्री मिश्रा ने स्थानीय महिलाओं, बुजुर्गों, नौजवानों और युवतियों से संवाद की शुरुआत की। संवाद के दौरान एक-एक कर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं साझा कीं— स्कूल की जर्जर स्थिति, अस्पताल के अभाव, नाली-सड़क की दुर्दशा, युवाओं के बेरोजगार रहने की मजबूरी और सबसे अहम, गांव से हो रहा लगातार पलायन।

संजीव मिश्रा ने गंभीरता से सभी समस्याएं सुनीं और कहा:

> "छातापुर विधानसभा पिछले दो दशकों से पूरी तरह उपेक्षित रहा है। यहां का नेतृत्व केवल सत्ता सुख में लीन रहा, जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया गया। मैं वादा करता हूँ— अगर जनता का आशीर्वाद मिला, तो हम इस अंधकार में डूबे क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेंगे।"


---

महिलाओं को केंद्र में रख कर विकास का वादा

श्री मिश्रा ने साफ तौर पर कहा कि कोई भी समाज तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक उसकी महिलाएं सशक्त नहीं होतीं। उन्होंने बताया कि वीआईपी पार्टी की आने वाली योजनाओं में महिलाओं को स्वरोजगार, समूह आधारित उद्योगों और शिक्षण के विशेष अवसर प्रदान किए जाएंगे।

> "आज मैंने खुद अपने हाथों से यहां की माताओं-बहनों को चाय परोसी, यह केवल प्रतीक नहीं, यह मेरे संकल्प का संकेत है कि आपकी गरिमा की रक्षा करना, आपका उत्थान सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है," उन्होंने भावुक स्वर में कहा।


---

युवाओं के लिए ‘छातापुर विकास मिशन’ की घोषणा

संजीव मिश्रा ने पहली बार ‘छातापुर विकास मिशन 2025’ का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि एक समर्पित मिशन के तहत यहां के युवाओं के लिए:

स्थानीय स्किल डेवलपमेंट सेंटर

आईटी और डिजिटल ट्रेनिंग हब

स्पोर्ट्स अकादमी

रोज़गार मेले

स्टार्टअप सहायता मंच
शुरू किया जाएगा, जिससे उन्हें पलायन न करना पड़े और अपने ही क्षेत्र में बेहतर भविष्य की नींव मिल सके।

---

ग्रामीणों की प्रतिक्रिया: 'पहली बार कोई नेता हमारा दुःख सुनने आया'

ग्रामीणों ने संजीव मिश्रा के इस आत्मीय दौरे को ऐतिहासिक बताया। 70 वर्षीया श्रीमती सरस्वती देवी ने कहा:

> "हमने पहली बार देखा कोई नेता हमारे घर आकर हमारे साथ बैठा, हमारी बात सुनी, और चाय परोसी। ये तो हमारे बेटे जैसे लगते हैं।"

युवाओं ने भी जोश में कहा कि अबकी बार वे किसी वादाखिलाफी करने वाले को नहीं, बल्कि विकास के सच्चे इच्छुक प्रतिनिधि को मौका देंगे।


---

राजनीति से ऊपर उठकर समाज सेवा का मिशन

प्रेस को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने दो टूक कहा:

> "मेरे लिए राजनीति सेवा का माध्यम है, सत्ता नहीं। अगर मुझे सेवा का अवसर मिला, तो मैं छातापुर को बिहार का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाकर दिखाऊँगा।"


---

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में वीआईपी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, युवा मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद और स्थानीय बुद्धिजीवियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सभी ने संजीव मिश्रा के विजन और कार्यशैली की खुलकर प्रशंसा की।