विपक्षी एकता में हम सफल हुए तो बढ़ेगा लोगों का सम्मान --नीतीश कुमार .. क्या है रणनीति ?

विपक्षी एकता में हम सफल हुए तो बढ़ेगा लोगों का सम्मान --नीतीश कुमार .. क्या है रणनीति ?
विपक्षी एकता में हम सफल हुए तो बढ़ेगा लोगों का सम्मान --नीतीश कुमार .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विपक्षी एकता को लेकर खूब पसीना बहा रहे. मीडिया में विपक्षी एकता को लेकर चल रही खबरों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थोड़े परेशान दिखे. लिहाजा मंच से ही ऐलान कर दिया कि अगर हम सफल हुए तो आपलोगों का सम्मान बढ़ेगा. हम आप लोगों के पक्ष में हैं. हमलोग सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के चक्कर में हैं, अगर हो जायेगा और ये लोग(भाजपा) चली जायेगी तो आपका सम्मान और बढ़ेगा, खूब आगे बढ़िएगा. काम तो होगा ही. नीतीश कुमार विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

सीएम नीतीश आज विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो चाहेंगे कि नियुक्ति और तेजी से हो. पहले हमारे यहां कम इंजीनियरिंग-पॉलिटेक्निक संस्थान था. हमलोगों ने तय किया कि हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज होगा. 37 इंजीनियरिंग कॉलेज का भवन नर्माण हो चुका है, बक्सर में देरी है. जल्दी से भवन निर्माण हो जाय, हम यही चाहते हैं. हम विभाग को बार-बार कह रहे कि तेजी से काम करें. इसी बीच मंच पर बैठे विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के मंत्री सुमित सिंह मंच पर बात कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने देखा कि मंत्री मंच पर ही बतिया रहे हैं. बस क्या था....सीएम नीतीश बरस पड़े. कहा कि अरे आपस में बात करिएगा कि सुनियेगा ? आपलोग आपसे में बात कर रहे हैं. मंत्री बतिया रहा है. आपके सेक्रट्री साहब तो सुन रहे हैं, आप नहीं सुन रहे. सुनो हमारी बात. आपके पिताजी हमारे दोस्त थे न. आपलोग कम आयु वाले हो . इसलिए ध्यान से सुनो. अपने विभाग में तेजी से काम कराओ.

मुख्यमंत्री ने विभागीय मंत्री सुमित सिंह से कहा कि आप हमारी बात पर ध्यान ही नहीं दे रहे. बतियाते रहते हैं. हम चाहते हैं कि विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग का नाम बदले. अब विज्ञान प्रावैधिकी व तकनीकि शिक्षा विभाग होना चाहिए. बहुत जल्द कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर नाम बदलेंगे. सीएम नीतीश ने विभाग के मंत्री से कहा कि आप जल्दी से प्रस्ताव भेजिए, हम नाम बदलेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि हमारी बातों को भी प्रचारित करिए. अगर हमलोग केंद्र में आयेंगे तो आपका सम्मान बढ़ेगा. आपलोग और आगे बढ़िएगा,खूब तरक्की करिएगा. हमलोग अपने हित में नहीं बल्कि लोगों के हित में काम किए हैं. आज केंद्र में जो है वो लोगों के लिए नहीं अपने हित में काम किए हैं. हम पत्रकार मित्रों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं. आपलोग मोबाईल पर लिख दीजिए कि क्या काम हुआ है. हम आप लोगों के पक्ष में हैं. हमलोग कोशिश कर रहे हैं. सभी दलों को एकजुट करने के चक्कर में हैं, अगर हो जायेगा और ये लोग चले जायेंगे तो आपका सम्मान और बढ़ेगा,खूब आगे बढ़िएगा. काम तो होगा ही.