सोनू कुमार तांती के घर जाकर कांग्रेस नेता इं आईपी गुप्ता ने स्वजनों को सांत्वना देते हुए ढाढ़स बंधाया..क्या है पूरा मामला ?
NBL PATNA :बेंगलुरु में संदिद्घ परिस्थिति में मृत पाए गए चकाई के बटपार स्थित पड़रिया टोला के मजदूर सोनू कुमार तांती के घर जाकर अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस नेता इं आईपी गुप्ता ने स्वजनों को सांत्वना देते हुए ढाढ़स बंधाया और कहा कि सोनू का हत्यारा कोई भी हो उसे जेल तक जरूर ले जायेंगे ।
उन्होंने मौके पर बेंगलुरू पुलिस और बेंगलुरु स्थित क्रेशर कम्पनी के मालिक से बात कर सोनू की मौत की जानकारी ली। आईपी गुप्ता ने मृतक के स्वजनों को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि सोनू इकलौता पुत्र और एक मात्र कमाऊ पूत था। उसकी मौत से मां बाप बेसहारा हो गए है। अपने स्तर से तथा सरकारी स्तर से जो भी सम्भव होगा सहायता दिलायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर सोनू की हत्या हुई है तथा इस मामले में रिंकू मिश्रा शामिल है तो उसपर अवश्य कार्रवाई कराई जाएगी।मालूम हो कि तीन माह पूर्व सोनू अपने एक सहयोगी गोविंदोदिह के रिंकू मिश्रा के कहने पर बेंगलुरु के एक क्रेशर कम्पनी में काम करने गया था।जहां बीते 26 जुलाई को अचानक उसकी संदीद्घ परिस्थिति में मौत हो गई।
वहीं उसके शव को घर लाकर नावाडीह पड़रिया टोला के पास रखकर चकाई गिरिडीह मुख्य सड़क जाम भी किया गया था। स्वजनों की मांग थी कि उसके सहयोगी एवं गोविन्दोडीह निवासी रिंकू मिश्रा ने सोनू की हत्या की है ।इसलिए उसपर केस दर्ज किया जाय । मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह,धीरेंद्र सिंह, विधुशेखर सिंह, नरेश ताती, शीला देवी, आशीष ताती, आनंदी ताती मौजूद थे ।