सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के बर्खास्तगी के लिए रालोजद ने अपर समहर्ता पूर्वी चम्पारण के माध्यम से राजयपाल क़ो सौपा मांग पत्र।

सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के बर्खास्तगी के लिए रालोजद ने अपर समहर्ता पूर्वी चम्पारण के माध्यम से राजयपाल क़ो सौपा मांग पत्र।
सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के बर्खास्तगी के लिए रालोजद ने अपर समहर्ता पूर्वी चम्पारण के माध्यम से राजयपाल क़ो सौपा मांग पत्र।


NBL PATNA: राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिलाध्यक्ष ई. रमेश कुमार पासवान के अध्यक्षता में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र  यादव के द्वारा महिला विरोधी आचरण के विरुद्ध में अपर समहर्ता पूर्वी चम्पारण क़ो ज्ञापन दिया गया। बिगत दिनों गया जिले के टनकुपा प्रखंड में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय मंत्री  सुरेंद्र यादव ने महिला समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कि है। गौरतलब है कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या आठ से  करिश्मा कुमारी बड़े अंतर से जिला परिषद कि सदस्यता प्राप्त कि है,  मंत्री ने उक्त महिला के कथित रूप से अमर्यादित कपड़ा पहन कर वोट प्राप्त करने का आरोप लगाया है, उन्होंने इस दौरान कई अन्य व्यक्तिगत टिप्पणी भी किये साथ ही यह भी कहा कि ऐसा चलता रहा तो मैं सुरेंद्र यादव और तेजस्वी यादव भी चुनाव हार जायेंगे। उनके आपत्तिजनक टिप्पणी वाले सारे तथ्य मिडिया में उपलब्ध है ऐसी समझ भारतीय संविधान चुनाव प्रकिया में स्त्री पुरुष क़ो प्राप्त समान अधिकार कि प्रणाली और लोकतंत्र के मूल आधार पर चोट पहुँचती है, ऐसे व्यक्ति क़ो मंत्रीमंडल में रखने का अर्थ होगा कि पूरी मंत्री मंडल परिषद, सरकार और सम्बंधित राजनीतिक दल का समर्थन ऐसे बेहद घटिया विचारों क़ो मिला हूआ है, बिहार कि जनता इस तरह कि मानसिकता वाले व्यक्ति क़ो स्वीकार नहीं कर सकती है, उक्त मंत्री पर पूर्व में महिला विरोधी कार्य और अपराधीक कृत के आरोप लगते रहते है जो रिकॉर्ड पर है अतः हम सभी अपर समहर्ता सह जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण के माध्यम से महामाहिम राज्यपाल से मांग करते है कि ऐसे आरोपित मंत्री क़ो अबिलम्ब बिहार मंत्री मंडल से हटाया जाये और पीड़ित महिला क़ो सुरक्षा प्रदान किया जाये।
सिष्टमण्डल में अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सिंह कुशवाहा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष संत सिंह कुशवाहा, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाती सतेन्द्र राम, जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश नारायण सिंह, जिला प्रधान महासचिव सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, जंगबहादुर कुशवाहा, कौशल किशोर, विनय कुमार कुशवाहा, सज्जाद अंसारी, शंकर प्रसाद, पन्नालाल कुमार, उपेंद्र सिंह, प्रेम चंद्र प्रसाद, सरिता कुशवाहा, सुभाष कुशवाहा, यादवलाल पासवान, रूपलाल प्रसाद, बिन्देश्वरी सिंह आदि नेता उपस्थित थे ।