रानी पट्टी नहर के बीचों-बीच सड़क पर विशाल पेड़ दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण, वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने उठाया मामला

छातापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रानी पट्टी नहर के किनारे स्थित सड़क पर वर्षों पुराना विशालकाय पेड़ आम लोगों के लिए खतरे का सबब बना हुआ है।

रानी पट्टी नहर के बीचों-बीच सड़क पर विशाल पेड़ दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण, वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने उठाया मामला

छातापुर (सुपौल), दिनांक — छातापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रानी पट्टी नहर के किनारे स्थित सड़क पर वर्षों पुराना विशालकाय पेड़ आम लोगों के लिए खतरे का सबब बना हुआ है। यह पेड़ किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकता है। राहगीरों एवं स्थानीय निवासियों की लगातार शिकायतों के बावजूद अब तक प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

इस गंभीर समस्या को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह समाजसेवी श्री संजीव मिश्रा ने आवाज बुलंद की है। उन्होंने कहा कि इस पेड़ के कारण न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है, जिससे लोगों की जान-माल का नुकसान होना तय है।

श्री मिश्रा ने स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते इस दिशा में ठोस पहल नहीं की गई तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है और इस मुद्दे की अनदेखी प्रशासनिक लापरवाही मानी जाएगी।

स्थानीय लोगों ने भी वीआईपी नेता संजीव मिश्रा की पहल का समर्थन किया और प्रशासन से शीघ्र इस समस्या के समाधान की अपील की है।