आरा : मंदिर और घर से सोने की आंख और बर्तन हुई थी चोरी, चोरी करने वाले सात चोर गिरफ्तार...
आरा : भोजपुर पुलिस को दो बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो धोबहां ओपी अंतर्गत धोबहां गांव स्थित काली मंदिर से चार मूर्तियों के सोने का आंख चोरी मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी धोबहां ओपी अंतर्गत धोबहां गांव निवासी स्व हरिशंकर साह का पुत्र चुनचुन साह और देवचंद राम के पुत्र संत कुमार शामिल है। पुलिस ने इनके पास से दो सोने का आंख बरामद किया है।
इधर, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया की 4 नवंबर शाम साढ़े चार बजे वादी धोबहां गांव निवासी बजरंगबली यादव गांव पश्चिम तरफ स्थित काली मंदिर में आरती करने के लिए गए हुए थे, तभी उन्होंने देखा कि मंदिर में अस्थाई रूप से आठ मूर्ति स्थित थी। जिसमें से चार मूर्ति के सोने का आंख निकाल लिया गया है। इसके बाद इन्होंने धोबहां ओपी में प्राथमिक दर्ज कराई। लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देश पर एएसपी चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने गुप्त सूचना और वैज्ञानिक तकनीकी के आधार पर घटना में शामिल दो अभियुक्तों को धर दबोचा गया। साथ ही आरोपितों के घर से ही चोरी की गई मूर्ति के सोने के दो आंख बरामद की गई। इस घटना में शामिल में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
बर्तन चोर गिरफ्तार, समान बरामद...
भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेह गांव निवासी संदीप कुमार के घर में हुई चोरी मामले में खुलासा करते हुए घटना में शामिल पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की गई पीतल और स्टील के बर्तन बरामद किए गए है। पकड़े गए आरोपितों में अमरेंद्र कुमार, पुनपुन पासवान, विकाश कुमार, ओम नारायण रामबौर अर्जन कुमार शामिल है।
वहीं, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता संदीप कुमार अपने पूरे परिवार के साथ पटना प्राइवेट नौकरी करने के लिए चले गए थे। जब वह पांच नवंबर को काम करके अपने घर वापस पहुंचे तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर रखा बक्सा एवं संदूक में रखा सामान बिखरा पड़ा है। बक्सा में रखा पीतल एवं स्टील का बर्तन जिसमें पीतल का परात, लोटा, गगड़ी, जग, डब्बू, पीतल का छोलनी, ग्लास, स्टील का दो ग्लास, चम्मच छह पीस गायब है।
इस संबंध में शिकायतकर्ता के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया। प्राथमिक के बाद एसपी चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल पांच अभियुक्त को चोरी की गई सभी बर्तनों को बेलवनिया बाजार के बर्तन दुकान से बरामद किया गया है ।