आरा : पेट्रोल पंप मालिक से लूट की हुई थी कोशिश, पुलिस–अपराधी मुठभेड़ में शामिल था बदमाश...
आरा : भोजपुर पुलिस अपराधी–पुलिस मुठभेड़ मामले में पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी नगर थाना क्षेत्र के कसाईटोला मुहल्ला निवासी जग्गू उर्फ असलम का पुत्र आरिफ है। साथ ही कोईलवर थाना क्षेत्र से पकड़े तीन आरोपी भी इस कांड में शामिल थे । पेट्रोल पंप मालिक सुशांत कुमार जैन एसबीआई बैंक से चार लाख 99 हजार पांच रुपए जमा करने आए थे,तभी आरिफ ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूटकांड को अंजाम दिया था।इसी क्रम में पम्प मालिक के द्वारा हो हल्ला किया गया । उसी दौरान क्रॉस मोबाइल के सिपाही अर्जुन कुमार वरीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद अपराधियों का पीछा करने लगे । इसके बाद पुलिस को देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, इसमें सिपाही को गोली लग गई। इस दौरान पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को गोली लगी थी।
कोईलवर थाना पुलिस ने कुल्हड़िया गांव में लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पकड़े गए अपराधियों में कोईलवर थाना क्षेत्र के मानाचक गांव निवासी अंकित कुमार पांडेय,रजनीश कुमार उर्फ प्रकाश उर्फ भुअर एवं उसी थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी अन्नू रहमान शामिल हैं।
इसकी जानकारी भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने ने दी है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले पेट्रोल कर्मी से बैंक के पास लूट का प्रयास किया गया था। उस क्रम में लूट का पैसा लेकर भाग रहे अपराधी पर हमारे सिपाही एवं थानाध्यक्ष ने त्वरित एक्शन लिया था। इस दौरान एक गोली हमारे सिपाही को और दो गोली पैसा लूट कर भाग रहे अपराधी को लगी थी।
शुरुआती जांच में पता चला था कि दो-तीन लोग उस लूट की घटना में शामिल हैं। लेकिन एक अपराधी गिरफ्तारी के बाद अनुसंधान में यह पता चला कि घटना में करीब सात लोग शामिल थे। इसमें तीन अपराधी बैंक के पास थे। जबकि अन्य अपराधी शहर के अलग-अलग जगहों पर थे,जो पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे की अगर किसी प्रकार की मूवमेंट बिगड़े तो वह इसकी जानकारी लूट की घटना को अंजाम देने गए अपने अपराधी साथी को दे सकें।
उसी के तहत पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। इसमें मुख्य रूप से तीन अपराधी हैं। सरगना आरिफ है। इसमें जो तीन अपराधी अन्नू रहमान,अंकित पांडेय एवं रजनीश की गिरफ्तारी हुई है यह तीनों पहले भी लूट एवं अन्य कांड के मामलों में वांछित हैं। एसपी ने बताया कि आरिफ, अंकित पांडेय,रजनीश एवं समें चालक पकड़ा गया था। उसमें भीइसका नाम आया था और वह उसमें भी फरार चल रहा था। लेकिन हमारी टीम ने इसे पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
उस समय मो.ताज को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद नूर आलम ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। बाकी अन फरार चल रहे हैं। नगर थाना क्षेत्र के लूट कांड में भी मास्टरमाइंड नूर आलम था। जिसको लेकर पुलिस कोर्ट में अर्जी देकर उसे पुलिस रिमांड पर लेगीम ताकि उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जा सके कि वह इसके अलावा भी अन्य कांडों में है तो उसे भी देखा जाएगा।