विपक्षी एकता की बैठक अब इस दिन होगा .. जानिए कहाँ और कब होगा माहाजुटान?

विपक्षी एकता की बैठक अब इस दिन होगा .. जानिए कहाँ और कब होगा माहाजुटान?
विपक्षी एकता की बैठक अब इस दिन होगा .. जानिए कहाँ और कब होगा माहाजुटान?

NBL PATNA : देश की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। एक ओर महाराष्ट्र में जहां शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने उनको साथ छोड़ शिंदे सरकार का दामन थाम लिया है। वहीं इस का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के द्वारा शुरू की कई विपक्षी एकता की अगली बैठक का बार बार तारिख बदल रहा है। बता दें कि, पटना में सीएम नीतीश ने एक बार विपक्षी एकता की तारिख बदले के बाद बैठक करा ली थी। वहीं दूसरी बैठक कांग्रेस के नेतृत्व में होने वाली थी। इस बैठक का पहले ही दो बार तिथि टाल दी गई है। वहीं बैठक का स्थान भी शिमला से बदल कर बेंगलुरू की गई। वहीं अब दो बार बैठक को टालने के बाद विपक्षी एकता की बैठक को लेकर तीसरी तिथि सामने आई है।

बता दें कि, दो तारीखें और दो जगह टलने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बेंगलुरू में 17-18 जुलाई को बैठक होने की जानकारी दी। हालांकि इस तिथि पर भी बैठक होगी या नहीं यह कहना अभी जल्दीबाजी होगा। दो बार तिथि बदलने के बाद, तीसरी तिथि 17-18 जुलाई को दी गई है। 

वहीं, बैठक के तिथि सामने आने के पहले ही जानकारी मिली थी कि जदयू की ओर से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बैठक स्थगित करने का अनुरोध किया गया है। इसके पीछे की वजह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव विधानसभा की मानसून सत्र को लेकर व्यस्तता बताई जा रही है। बिहार में विधानसभा का मानसून सत्र 10 से 14 जुलाई तक चलेगा। ऐसे में इस महत्वपूर्ण बैठक में बिहार के दो मुख्य नेताओं का इसमें शामिल होना मुमकिन नहीं हो सकेगा।

इधर, बिहार में मानसून सत्र 14 जुलाई तक चलेगी। ऐसे में 17-18 जुलाई की तिथि को भी सही माना जा सकता है। बताते चलें कि,  इससे पहले विपक्षी एकता की पहली बैठक पटना में हुई थी। उस बैठक में 15 दलों के नेता शामिल हुए थे और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई थी। इसके बाद बेंगलुरु में विपक्षी एकता की दूसरी बैठक होनी थी, जिसमें सीटों के बंटवारे समेत कई मुद्दों पर विचार- विमर्श होना था। इस बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने 11 या 12 जुलाई को शिमला में होने की जानकारी दी थी। लेकिन, यह जानकारी फेल हो गई। फिर, 13-14 जुलाई को बेंगलुरू में बैठक होने की जानकारी दी गई। अब इस तारीख के टलने की भी जानकारी जदयू के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने सार्वजनिक की है। इसके कुछ घंटे बाद कांग्रेस की ओर से आननफानन में 17-18 जुलाई को बेंगलुरू में ही बैठक होने की जानकारी दी गई।