प्रदेश की जनता के प्रति समर्पित है हमारी सरकार - श्रवण कुमार
NBL PATNA :पार्टी मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के निर्देश पर हमारी पार्टी के सभी माननीय मंत्रीगण तय रुटिन के तहत हर सप्ताह मंगलवार से शुक्रवार तक जनता की समस्याओं को सुनने अथवा उनके निष्पादन के लिए पार्टी कार्यालय में मौजूद रहते हैं। हमारी सरकार बिहार की जनता के लिए समर्पित है और सदैव ही जनहित के लिए ही हम प्रतिबद्ध रहते हैं।
मंत्री श्री श्रवण कुमार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जबसे गिरिराज सिंह जी को केंद्र में ग्रामीण विकास मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है तबसे केंद्र सरकार द्वारा बिहार को आवास योजना का लक्ष्य मिलना बंद हो गया है। इस मामलें में हमनें दिल्ली जाकर उनसे मुलाकात किया। कई बार पत्र के माध्यम से उन्हें उक्त समस्याओं से अवगत भी कराया परन्तु हमारे सभी प्रयास विफल रहे।
मद्य निषेध विभाग के मंत्री श्री सुनील कुमार ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा जो भी लोग गैरकानूनी रूप से शराब के खरीद अथवा बिक्री में संलिप्त हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। अवैध शराब बिक्री से सम्बन्धित जानकारियां हासिल करने के लिए सरकार ने कई स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया है। कोई भी व्यक्ति सम्बन्धित शिकायत को अपने नजदीकी कन्ट्रोल रूम में दर्ज करा सकता है। आगे उन्होंने बताया कि लापता हुए ड्रोन की खोजबीन जारी है। हमें विश्वास है कि जल्द ही उस ड्रोन को रिकवर कर लिया जाएगा।
जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री सुनील कुमार एवं माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने प्रदेशभर से आए आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके कानून सम्मत निवारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।