मुख्यमंत्री नीतीश समेत कई बड़े नेता ने दी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बधाई -----क्या है सियासी सरगर्मी ?

मुख्यमंत्री नीतीश समेत कई बड़े नेता ने दी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बधाई -----क्या है सियासी सरगर्मी ?
मुख्यमंत्री नीतीश समेत कई बड़े नेता ने दी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बधाई -----क्या है सियासी सरगर्मी ?

NBL PATNA : लालू यादव के जन्मदिन पर रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू की ओर से उन्हें बधाई दी गई. सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर से बधाई दी. उन्होंने  लिखा, श्री लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है। वहीं जदयू के अधिकारिक ट्विटर हेंडल से भी लालू यादव को बधाई दी गई है. जदयू की ओर से किए गए ट्विट में लिखा गया है, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख श्री लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।

वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी लालू यादव को बधाई दी है. उन्होंने कहा, सामाजिक न्याय के प्रतीक, पूर्व केंद्रीय मंत्री, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख श्री लालू प्रसाद यादव जी  को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं। 

जदयू बिहार के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार कुशवाहा ने बधाई देते हुए लिखा है, समाजिक न्याय के अग्रदूत, गरीबों के मसीहा एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हम ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।

दरअसल, पिछले वर्ष अगस्त 2022 में बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद जदयू और राजद लम्बे समय के बाद एक छतरी के नीचे आ गए है. दोनों दलों की दूरियां घटी तो अब बधाइयों का दौर भी उसी तरह से देखा जा रहा है. लालू के जन्मदिन पर जदयू और पार्टी नेताओं की ओर से एक के बाद एक बधाई दी जा रही है.