Bihar Train Accident Live Updates: पटरी टूटने से नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल होने की आशंका, 10 ट्रेनें कैंसिल, 21 डायवर्ट...

Bihar Train Accident Live Updates: पटरी टूटने से नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल होने की आशंका, 10 ट्रेनें कैंसिल, 21 डायवर्ट...

पटना : बिहार में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (12506) बुधवार की रात हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिनमें एसी-3 टियर की दो बोगियां पलट गईं। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई है, जिनमें दो पुरूष, मां और बेटी (5) शामिल हैं।

यह हादसा बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास रात में 9 बजकर 35 मिनट पर हुआ। ट्रेन में सवार 100 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। इनमें 15 से 20 लोगों गंभीर हैं। रात को ही 10 घायलों को एम्स पटना भेजा गया है। अन्य घायलों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

ट्रैक टूटने से ट्रेन के डिरेल होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद पटरी दो फीट तक फट गई। उधर ट्रेन के गार्ड ने बताया, 'दुर्घटना के वक्त ट्रेन करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी । एकदम से ब्रेक लगा और ट्रेन डिरेल हो गई। पोल संख्या 629/8 के पास कर्व था। यहां से ट्रेन की चार बोगी निकल गईं। फिर एक-एक कर सभी बोगियां डिरेल होती चली गईं। इस ट्रेन के आने से आधा घंटे पहले एक पैसेंजर ट्रेन (03210) इसी ट्रैक से गुजरी थी । '

रेल हादसा अपडेट्स...

सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की बात कही।

रेलवे ने हादसे में मरने वालों के परिवार को 10-10 लाख की मदद दी है। घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए गए हैं।

10 घायलों को पटना AIIMS में भर्ती कराया गया है। इनमें 3 को सीरियस इंजरी है, जबकि 7 लोगों को हल्की चोट लगी है।

हादसे के बाद जे पी नड्डा के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मौके पर पहुंचे।

घटना के तुरंत बाद मौके पर आसपास के गांवों के लोग मदद के लिए पहुंचे। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। अंधेरा होने की वजह से पहले ट्रार्च की रोशनी में रेस्क्यू चलाया गया। बाद में जनरेटर की व्यवस्था की गई। NDRF और SDRF की टीम के साथ पटना, आरा और बक्सर से रेलवे की बचाव टीम पहुंची। बोगियों से घायलों को निकालकर अस्पतालों में भेजा गया। सुबह पांच बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। अब ट्रैक पर गिरी बोगियों को हटाने का काम चल रहा है।

बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने बताया कि पटना के एम्स और IGIMS को अलर्ट मोड पर रखा गया। एम्स के डायरेक्टर गोपाल कृष्ण पाल ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी वार्ड में पूरी तैयारी है। 15 से 20 बेड रिजर्व रखे गए हैं।

डिप्टी CM ने बक्सर के DM अंशुल अग्रवाल और भोजपुर DM राजकुमार से भी फोन पर बात की और स्थानीय अस्पतालों में तैयारियों के बारे में जानकारी ली।

कल रात से लेकर अभी तक 21 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किया गया है। आज आने-जाने वाली 14 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। इनमें भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ, रक्सौल-लोकमान्य तिलक कर्मभूमि एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस शामिल हैं। साथ ही आज नई दिल्ली से आने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस को दीनदयाल उपाध्याय गया- मालदा टाउन के रास्ते डायवर्ट कर दिया गया है।

ट्रेन डीरेल होने के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया। अंधेरा होने के कारण लोगों को ढूंढने में काफी दिक्कत हुई। कोच में फंसे लोगों को टॉर्च की मदद से निकाला गया। बाद में प्रशासन ने जनरेटर और लाइट की व्यवस्था की। उसके बाद रेस्क्यू तेज हुआ। पटना से दो ट्रेनों को मौके पर भेजा गया। इन ट्रेनों के जरिए हादसे के बाद फंसे यात्रियों को भेजा गया।

हादसे में मृतकों के नाम...

उषा भंडारी (33), जलपाईगुड़ी

उषा भंडारी की बेटी आकृति भंडारी (8), जलपाईगुड़ी

अबू जाहिद (27), किशनगंज

एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है