आरा : डिप्टी मेयर प्रतिनिधि ने मेयर को बताया भ्रष्टाचारी, 36 विभागीय कार्यों में मेयर प्रतिनिधि और उनके भाई पर लगाया आरोप...

आरा : डिप्टी मेयर प्रतिनिधि ने मेयर को बताया भ्रष्टाचारी, 36 विभागीय कार्यों में मेयर प्रतिनिधि और उनके भाई पर लगाया आरोप...

आरा : नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर प्रतिनिधि के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसके केंद्र में निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार है। मेयर प्रतिनिधि की ओर से मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के बाद बुधवार को डिप्टी मेयर प्रतिनिधि ने भी निगम स्थित कार्यालय कक्ष में मीडियाकर्मियों को संबोधित किया। डिप्टी मेयर प्रतिनिधि सरोज सिंह ने आरोप लगाया कि नगर निगम में भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेवार वर्तमान मेयर प्रतिनिधि हैं। उन्होंने इससे संबंधित कई कागजातों को भी दिखाया। साथ ही चुनौती देते हुए कहा कि अगर मेयर इंदु देवी, डिप्टी मेयर पूनम देवी को भ्रष्टाचार में सही साबित कर देती हैं तो डिप्टी मेयर की कुर्सी से इस्तीफा दिलवा दूंगा, नहीं तो मेयर खुद कुर्सी से इस्तीफा दे दें। 

उन्होंने कहा कि महज छह महीने में मेयर और उनके प्रतिनिधि द्वारा अपने भाई जिनका नाम छोटू है को 36 ठेके दिए गए जो कि विभागीय हैं, इसके साक्ष्य मेरे पास तस्वीरों और कागज के साथ हैं। सरोज सिंह ने कहा कि मेयर ने चुनाव लड़ने में जितने पैसे खर्च किये थे वो सभी पैसे कुछ ही महीनों में वो नगर निगम से लूट चुके हैं।

सरोज सिंह ने कहा कि सैरातों की बंदोबस्ती से लेकर टैक्स वसूली तक में मेयर के प्रतिनिधि जमकर रुपए बटोर रहे हैं और डिप्टी मेयर को बताया तक नहीं जा रहा है उन्होंने विभागीय काम में अपनी मनमानी करते हुए न केवल घोटाले किए हैं बल्कि अपने छोटे भाई के नाम पर ही कई काम करवा लिया है, इसका साक्ष्य उन्होंने मीडिया के समक्ष दिया।

उन्होंने कहा कि मेयर साढ़े तीन प्रतिशत कमीशन ले रही हैं। मेयर पति प्रेम पंकज उर्फ ललन ना केवल मुझ पर झूठा आरोप लगा रहे हैं बल्कि खुद कमीशन के नाम पर अच्छी खासी राशि ले रहे हैं। मेरे पास भी मेयर के प्रतिनिधि यानी प्रेम पंकज जी ने कमीशन की राशि भेजी थी जिसे मैंने लौटा दिया था।

डिप्टी मेयर प्रतिनिधि ने कहा कि कुछ माह पहले उनकी गाड़ी पर शाहपुर थाना क्षेत्र में हमला हुआ था। इस मामले में शाहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है। वहीं नवादा थाना क्षेत्र के बंधन टोला स्थित उनके आवास पर गोलीबारी की घटना हुई थी। कमीशन मांगने की बात को सरासर गलत बताया। ये बातें सीसीटीवी फुटेज को लेकर अटकी हैं।

नगर निगम मेयर इंदु देवी के पति प्रेम पंकज उर्फ ललन हैं। इन्होंने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा था कि मेरे पत्नी मेयर इंदु देवी के मेयर रहते नगर निगम में कोई भ्रष्टाचार नहीं हो सकता है। सैरातों की वसूली व टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार निराधार है। पूर्व मेयर के कार्यकाल की तुलना में दो से चार गुना ज्यादा सैरात की वसूली आज हो रही है। सारा पैसा जनता के हित में सरकार के खाते में जा रहा है। सैरातों की टेंडर प्रक्रिया के लिए नगर आवास विभाग को पत्र भी लिखा जा चुका है।

चुनाव जीतने के बाद से ही लगातार मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है। जिस को लेकर मेरे द्वारा डीएम और एसपी से भी गुहार लगाई गई थी। डिप्टी मेयर के पति सरोज सिंह गलत तरीके से कराने के लिए कुछ लोगों द्वारा मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है। वे लगातार कमीशन की बात कर रहे है।

गलत काम करने वाले संवेदक और असामाजिक तत्वों द्वारा भी दबाव बनाया जा रहा। वर्तमान में भ्रष्टाचार का जो आरोप लगाया गया है उसके संबंध में कागजात भी मीडिया के सामने पेश की गई है। पूर्व में बिना काम कराये राशि निकासी की जांच भी होनी चाहिए। डीएम से मुलाकात कर मेयर भ्रष्टाचार के मुद्दे को उनके सामने उठाएंगी।