आज मानसून सत्र का अंतिम दिन ,बीजेपी कर सकती है हंगामा .. क्या है रणनीति ?
NBL PATNA : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का शुक्रवार को अंतिम दिन है. पांच दिवसीय सत्र के पहले दिन तीन दिनों में भी विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जोरदार बहसबाजी हुई थी. इस वजह से पहले तीन दिन के दौरान विधानसभा में सिर्फ 72 मिनट का कामकाज हुआ था. वहीं गुरुवार को सदन से भाजपा के दो विधायकों को मार्शल आउट कर दिया गया था जबकि बाद में भाजपा के विधानसभा घेराव के दौरान भाजपाई नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्च किया था. अब बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन सदन में एक बार फिर से भाजपा और सत्ता पक्ष में जोरदार तकरार के आसार हैं.