आरा : 11 नए थानेदारों की हुई तैनाती, वर्षों से जमे 37 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर...
आरा : चुनाव आयोग के निर्देश पर एसपी प्रमोद कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 11 थानों में नए थानेदारों की तैनाती की है। इसमें तीन अफसरों को छोड़कर सभी पहले से बतौर थानाध्यक्ष व ओपी प्रभारी के रूप में तैनात थे। एक ही अनुमंडल में तीन साल से जमे 37 अफसरों को भी इधर से उधर किया गया है। बड़हरा के खवासपुर ओपी प्रभारी रितेश दुबे को धनगाई थाना, उदवंतनगर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार को इमादपुर, सिन्हा ओपी प्रभारी राजीव कुमार को आयर, कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष विवेक कुमार को चौरी थाना, गड़हनी थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता को अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष, घोबहां ओपी प्रभारी रौशन कुमार को सिकरहटा थाना, सिकरहटा थानाध्यक्ष पवन कुमार को कृष्णागढ़ थाना।
टाउन थाना के कनीय दारोगा सर्वेश कुमार को हसन बाजार ओपी, शाहपुर थाना के कनीय दारोगा संजीव राम को घोबहां ओपी, नवादा थाना के कनीय दारोगा चंदन कुमार को तियर थाना, हसन बाजार ओपी के कनीय दारोगा चन्द्रशेखर चौहान को सिन्हा ओपी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसमें दारोगा सर्वेश कुमार, संजीव एवं चन्द्रशेखर पहली बार प्रभारी बनाए गए है। एसपी ने अपने आदेश में कहा है कि जिस थानाध्यक्ष का दूसरे जिले में स्थानांतरण हो गया है उनके विरमित होते ही अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे। वैसे फिलहाल अपर थानायध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
वहीं एसपी प्रमोद कुमार ने तीन साल से एक ही अनुमंडल के थानों में जमे करीब 37 दारोगा को भी स्थानांतरित किया है। दारोगा दिलीप साव को टाउन थाना से पीरो थाना अनुसंधान इकाई, सुभाष तिवारी टाउन से तीयर थाना अनुसंधान इकाई, मुरलीधर सिंह को टाउन से नारायणपुर थाना अनुसंधान इकाई, विपिन प्रसाद सिंह को टाउन से शाहपुर अनुसंधान इकाई, रंजन पासवान को टाउन थाना से सहार विधि-व्यवस्था, संतोष कुमार सिंह को टाउन थाना से सहार थाना विधि व्यवस्था, मीना कुमारी को नवादा से सिकरहटा थाना अनुसंधान इकाई, फुरकान अहमद को नवाव से बहोरनपुर ओपी।
अफताब अहमद को नवादा से अजीमाबाद अनुसंधान इकाई, अशोक सिंह को नवादा से पीरो थाना अनुसंधान इकाई, सुबोध मंडल को नवादा थाना से शाहपुर थाना, ज्योति कुमारी वन को मुफस्सिल से शाहपुर थाना, जितेन्द्र कुमार को पवना से जगदीशपुर अनुसंधान इकाई, मनीष सिंह को उदवंतनगर से शाहपुर थाना अनुसंधान, गौरीशंकर यादव को उदवंतनगर से शाहपुर अनुसंधान, उदयशंकर सिंह को गजराजगंज से पीरो थाना विधि-व्यवस्था, विपुल कुमार का कोईलवर से चरपोखरी अनुसंधान, महेन्द्र प्रसाद को गढ़हनी से हसन बाजार तथा दारोगा विजय कुमार को संदेश से पीरो थाना अनुसंधान इकाई में स्थानांतरित किया गया है।
दारोगा निसार खां को संदेश से जगदीशपुर, अपराजिता कुमारी को पीरो से टाउन, गुरुशरण दास को पीरो से नवादा, मजहर हुसैन को टाउन से जगदीशपुर, अरविंद कुमार द्वितीय को सिकरहटा से नवादा, उमेशा सिंह को सहार से टाउन, दारोगा धन्नू राम को सहार से टाउन थाना, गुरू प्रसाद साह को नारायणपुर से टाउन थाना, रामाकांत मांझी को जगदीशपुर से टाउन, प्यारे लाल चौधरी को तियर से सहार थाना, अनिल कुमार को बिहिया से उदवंतनगर, शिवजी ठाकुर को बहोरनपुर से नवादा, नवीन श्रीवास्तव को शाहपुर से टाउन, राजेन्द्र सिंह को शाहपुर से नवादा, संजय सिंह वन को यातायात से जगदीशपुर थाना व अनिल कुमार को अजीमाबाद से नवादा थाना में स्थानांतरित किया गया है।