आरा रेलवे स्टेशन पर पार्किंग है या वसूली का ठिकाना!

आरा रेलवे स्टेशन पर पार्किंग है या वसूली का ठिकाना!

आरा : आरा रेलवे स्टेशन पर अक्सर पार्किंग की समस्या बनी रहती है। यहां वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था तो नहीं है, लेकिन पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का कारोबार खूब हो रहा है। पहले भी कई बार इस मुद्दे को भारत लाइव प्रमुखता से उठाता रहा है। फिर भी रेलवे इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है।

आए दिन आरा रेलवे स्टेशन पर पार्किंग एजेंट द्वारा पैसेंजर और उन्हें छोडऩे आए रिलेटिव्स के बीच झड़प की खबरें सामने आती रहती हैं। अभी कुछ दिन पहले भी एक पैसेंजर ने प्लेटफार्म चार की पार्किंग एजेंट की शिकायत की थी, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। 

आपको बता दे की कुछ दिन पहले भी जीआरपी के जवानों ने गाड़ी लगाने के विवाद में एक युवक को डंडे से पीट दिया था। वहीं पार्किंग एजेंट आरा स्टेशन पर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है। अगर आप प्लेटफार्म एक और चार के तरफ खाली जगह पर कही गाड़ी लगा देते है तो पार्किंग वाले बाइक के चक्का में सीकड़ लगा कर ताला बंद कर देते है। और ये लोग ताला खोलने के लिए पचास से सौ रुपया का डिमांड करते है।

इन पैसों की कोई स्लिप भी नहीं दिया जाता है। यहां तक कि इन लोगो के बीच में जीआरपी, आरपीएफ के स्टाफ भी कुछ बोलने नहीं आते। इसके चलते पार्किंग वालो की मनमानी होते रहती है। और अवैध पैसों की जबरदस्ती वसूली करते रहते है। ये लोग बाइक वालो से रेट चार्ट से ज्यादा पैसा भी ले रहे है। अब सोचने वाली ये बात है की आरपीएफ और जीआरपी के रहते भी ये लोग अवैध वसूली कर रहे है। क्या आरपीएफ और जीआरपी की भी इसमें मिली भगत है? अगर इनकी मिलीभगत नहीं है तो ऐसे पार्किंग वालो पर कारवाई क्यो नहीं हो रही?