विपक्षी एकता में अरविन्द केजरिवाल नहीं हुए शामिल --अगली बैठक शिमला में होगी .. जानिए क्या कुछ हुआ ?

विपक्षी एकता में अरविन्द केजरिवाल नहीं हुए शामिल --अगली बैठक शिमला में होगी .. जानिए क्या कुछ हुआ ?
विपक्षी एकता में अरविन्द केजरिवाल नहीं हुए शामिल --अगली बैठक शिमला में होगी .. जानिए क्या कुछ हुआ ?

NBL PATNA : पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक खत्म हो गई. बैठक का नतीजा इतना ही निकला कि अगली बैठक शिमला में होगी. कांग्रेस पार्टी अगली बैठक 10-12 जुलाई को शिमला में ऑर्गेनाइज करेगी. पहले यह चर्चा थी कि नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन के संयोजक पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है. लेकिन इस चर्चा पर भी विराम लग गया. नीतीश कुमार को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई। यानि आज की बैठक में सिर्फ इतना ही हुआ कि 15 दलों के 27 नेता बैठक में शामिल हुए. एक और बड़ी बात यह हुई कि संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मौजूद नहीं रहे. कहा जा रहा है कि वे नाराज हैं. दिल्ली अध्य़ादेश पर कांग्रेस का समर्थन नहीं मिलने से वे नाराज बताए जाते हैं. लिहाजा प्रेस कांफ्रेंस से पहले ही वे निकल गए। प्रेस कांफ्रेंस में नेताओं ने सिर्फ अपनी बातें कहीं. अंत में जब पूछा गया कि  संयुक्त विपक्ष का चेहरा कौन होगा..यह सवाल सुनते ही नीतीश-लालू-ममता समेत सभी नेता उठकर चलते बने.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कई पार्टियों की मीटिंग हुई,सबने अपनी बातें रखी. नीतीश कुमार ने कहा कि काफी अच्छी मुलाकात हुई है. एक साथ चलने की सहमति हुई है. अगली मीटिंग कुछ ही दिनों के बाद होगी ताकि आगे का निर्णय हो सके. एक साथ चुनाव लड़ने की आज सहमति हो गई है. लेकिन खड़गे जी एक और मीटिंग करेंगे. हमलोगों ने कहा कि जल्दी मीटिंग करिए, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अगले महीने जल्द ही मीटिंग करेंगे. सबलोगों ने माना है कि हमलोग मिल कर चलेंगे. अगली मीटिंग में सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी. वर्तमान सरकार इतिहास को बदलने में लगी है. आज हर चीज, राज्य के बारे में बातचीत हो गई है. अगर किसी राज्य में कोई चुनौती आती है तो हम सबलोग मिलकर चर्चा करेंगे. नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से कहा कि हम तो चाहेंगे कि आप भी थोड़ा बोलिए, अच्छा रहेगा कि आप भी बोलिए। हालांकि नीतीश कुमार की बात को राहुल गांधी ने नहीं माना. नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ नेताओं का प्लेन था इसलिए चले गए।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि एक होकर चुनाव लड़ने की सहमति बनी है, कॉमन एजेंडा बना है. विपक्ष की अगली बैठक 12 जुलाई को शिमला में हो सकती है. जल्द ही इस बारे में सभी पार्टियों को सूचित कर दिया जायेगा. हमने तय किया है कि बैठ कर एजेंडा बनाएं कि किन-किन चीजों पर हम निर्णय ले सकते हैं. हर राज्यों में हमलोगों को अलग तरह से काम करना पड़ेगा. हर राज्य के लिए अलग स्ट्रेटजी होनी चाहिए। एक होकर, एकजुट होकर 2024 की लड़ाई हमको लड़ना है और भाजपा को सत्ता से बाहर करने का निर्णय लिया गया है. इसमें हमलोग जरूर कामयाब होंगे. हम नीतीश कुमार का धन्यवाद करूंगा.