मोदी की तरह अरविन्द केजरीवाल भी तानाशाह --शिवानंद तिवारी ,बबाल तय .. क्या है सियासी सरगर्मी ?
बिहार में विपक्षी एकता की बैठक खत्म हो चुकी है और अब इस बैठक से क्या हासिल हुआ, इसको लेकर मंथन शुरू हो गया है। जहां राजद जदयू के लोग इस बैठक को सफल बता रहे हैं। वहीं कुछ नेता ऐसे भी हैं, जो नीतीश कुमार और तेजस्वी की कोशिश पर पानी फेरने में लग गए हैं। जिनमें एक बड़ा नाम राजद नेता शिवानंद तिवार का है, जिन्होंने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के लिए ऐसी बात कह दी कि उसे डैमेज कंट्रोल करने के लिए तेजस्वी यादव को सामने आना पड़ गया।
जिस तरह से प्रेस वार्ता से अरविंद केजरीवाल अचानक उठकर चले गए, उसके बाद राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के लिए कहा कि उन्हें किसी ने नोटिस नहीं किया, इसलिए वह उठकर चले गए।
उन्होंने आरोप लगाया कि आप (दिल्ली के सीएम) भी उसी तरह से तानाशाही चला रहे हैं कि हमारा जो कहना है, उसे पहले लीजिए.नरेंद्र मोदी वाला वही अंदाज़ था उनका इसीलिए सब लोगों ने उनका नोटिस नहीं लिया।
इस पूरे मामले को लेकर तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है। जिस तरह से अरविंद केजरीवाल प्रेस वार्ता अधूरा छोड़कर गए, उसे विपक्षी एकता में टूट माना जा रहा है। जबकि तेजस्वी यादव ने इस पर कहा कि अरविंद केजरीवाल नाराज नहीं हैं और सब कुछ पूरी तरह से ठीक है।
वहीं इस बैठक में विपक्षी दलों की ओर से कोई साझा कार्यक्रम और आगामी चुनाव में चेहार न पेश किए जाने पर चर्चा जारी है. विपक्षी दलों की बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ साझा उम्मीदवार पेश न किए जाने पर नीतीश कुमार के मंत्री तक जवाब नहीं दे पा रहे हैं.
सीएम नीतीश कुमार के खास माने जाने वाले बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमान खान ने कहा कि पहली बार विपक्षी दलों की इतनी बड़ी महाबैठक हुई है. नीतीश के कहने पर सब आए.अभी यह तय हुआ है कि विपक्ष एकजुट होकर लड़ेगा. नीतीश को यूपीए संयोजक बनने पर कहा कि उनकी बड़ी भूमिका विपक्ष की ओर से रहेगी. वहीं विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं