जेडीयू के पोस्टर मे लालू यादव का तस्वीर नहीं ---सियासी बबाल .. क्या है रणनीति ?
विपक्षी दलों की पटना में हो रही बैठक के बीच जदयू के एक ट्विट से बवाल हो गया. जदयू ने शुक्रवार को एक फोटो ट्विट कर यह संदेश देने की कोशिश की कि विपक्ष एकजुट हैं. लेकिन फोटो में न तो लालू यादव और तेजस्वी यादव को जगह दी गई और ना ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को तस्वीर थी. दलों का नहीं भारतीय दिलों का महागठबंधन लिखकर किए गए इस ट्विट में राजद और झामुमो नेताओं की तस्वीरों को जगह नहीं देने से बड़ा सियासी बवाल हो गया.
लोगों सोशल मीडिया पर ही सवाल दागा कि आखिर किस वजह से लालू यादव और हेमंत सोरेन को जगह नहीं मिली. यूजर्स और खास कर लालू-तेजस्वी के समर्थकों ने जदयू के इस ट्विट पर आपत्ति जताई. इसे विपक्षी एकता के बदले विपक्ष में बैठक के समय ही टूट बताई गई.
ट्विट में सीएम नीतीश के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद वाम नेता डी राजा की तस्वीर है. में सीताराम येचुरी, दीपांकर भट्टाचार्य, अखिलेश यादव, एमके स्टालिन, ममता बनर्जी, भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और उद्धव ठाकरे की फोटो लगी है.