आरा : बालू माफिया सत्येंद्र पांडेय सहित आठ अपराधि गिरफ्तार, सात लाख कैश के साथ हथियार बरामद....
आरा : भोजपुर पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे कुख्यात 8 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमें जिला पुलिस के लिस्ट में टॉप टेन में शामिल कई कुख्यात अपराधी भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बालू के बर्चस्व को लेकर ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। तब ही किसी ने इस बात की जानकारी भोजपुर पुलिस अधीक्षक को दे दी। गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने कोईलवर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की।
पुलिस को देखते ही अपराधी फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद पुलिस ने इन लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में कुख्यात सत्येंद्र पांडे, जो की टॉप 10 अपराधी है उसको भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से 5 रेगुलर राइफल, एक एसएलआर, दो देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, 7.5 का जिंदा कारतूस, एसएलआर का 10 जिंदा कारतूस, 9MM का 74 कारतूस, एसएलआर राइफल का मैगजीन, तीन मोबाइल और एक बाइक के साथ ₹7 लाख नकद भी बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि बालू के वर्चस्व को लेकर लगातार गोलीबारी की घटना होती रहती है। कोईलवर का इलाका इसको लेकर पहले से चर्चित रहा है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी भोजपुर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। वहीं गिरफ्तार सत्येंद्र पांडे के ऊपर दर्जनों मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी भोजपुर पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। यह पुलिस की नजर में काफी दिनों से फरार चल रहा था।
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस की छापेमारी अभियान में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से भारी मात्रा में हथियार समेत रुपये भी बरामद किए गए हैं। पुलिस इनके गिरोह के और सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार कुख्यातों में कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी स्व रामेश्वर पांडेय के पुत्र सत्येंद्र पांडेय, इनके दो पुत्र नीरज पांडेय, पद्माकर पांडेय उर्फ छोटू पांडेय, उनका भाई संजय पांडेय,पचरुखिया कला गांव निवासी उमेश्वर पांडेय के पुत्र सूरज कांत पांडेय, रोहतास के नासरीगंज थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी राजू नाथ के पुत्र अरुण कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी गोपाल बिंद के पुत्र नीतीश कुमार और पचरुखिया कला गांव निवासी रामबाबू राय के पुत्र रंजीत कुमार शामिल है।