नीतीश ने अपनी रणनीति की कर दी शुरुआत ,एक तीर से लगाए दो निशाना .. जानिए क्या है सियासी सरगर्मी ?

नीतीश ने अपनी रणनीति की कर दी शुरुआत ,एक तीर से लगाए दो निशाना .. जानिए क्या है सियासी सरगर्मी ?
नीतीश ने अपनी रणनीति की कर दी शुरुआत ,एक तीर से लगाए दो निशाना .. जानिए क्या है सियासी सरगर्मी ?

NBL PATNA : सियासत में हर संकेत के अपने मायने होते हैं. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दिल्ली जाकर ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धांजलि देना ही बेहद खास संदेश बन गया है. नीतीश कुमार ने बुधवार को दिल्ली में वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी तो उनके इस कदम पर अब चर्चा होने लगी है कि आखिर उन्होंने इस बार ऐसा क्यों किया. अटल बिहारी वाजपेयी का निधन वर्ष 2018 में हुआ था. तब से यह पहला मौका है जब नीतीश कुमार अटल बिहारी को श्रद्धांजलि देने दिल्ली गए हैं. इसके पहले तक हर पुण्यतिथि पर वे सिर्फ अटल बिहारी को दूर से ही याद कर लेते थे. यानी वर्ष 2019 में नीतीश दिल्ली नहीं गए थे, बाद में 2020 और 2021 में कोरोना की वजह से नहीं गए और पिछले वर्ष बिहार में अगस्त महीने में हुए सियासी उथलपुथल ने नीतीश को दूर से ही अटल को प्रणाम करने पर मजबूर किया.