भाजपा के निखिल आनंद का आया तिखा बयान,कहा जेडीयू पॉकेट की पार्टी, ललन सिंह नेता नहीं व्यक्तिगत सुविधाकर्ता

भाजपा के निखिल आनंद का आया तिखा बयान,कहा जेडीयू पॉकेट की पार्टी, ललन सिंह नेता नहीं व्यक्तिगत सुविधाकर्ता

NBL News Desk: भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने भाजपा के खिलाफ अनर्गल प्रलाप करने पर जेडीयू नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि एक वटवृक्ष की भाँति भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित लोकतांत्रिक पार्टी है। लेकिन जदयू नीतीश कुमार के पॉकेट की पार्टी है। नीतीश कुमार जी ने समता पार्टी को शकुनी चौधरी जी को धोखा देकर छीन लिया था और जदयू को शरद यादव एवं जॉर्ज फर्नांडिस को धोखा देकर हथियाया था। जदयू जैसी पॉकेट की पार्टी में कोई पर्सनल फैसिलिटेटर या व्यक्तिगत सुविधाकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। लेकिन वर्तमान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कद एवं प्रोफाइल के व्यक्ति का भाजपा में मंडल अध्यक्ष भी बनना मुश्किल है।

निखिल आनंद ने कहा कि जदयू की भाजपा पर बोलने की हैसियत नहीं है। भाजपा के खिलाफ जदयू का बोलना सूरज को दीपक दिखाकर धमकी देने जैसा है, जो कि हास्यास्पद है। जदयू के नेता अपने गिरेबान में झांके और अपनी पार्टी को बचाएं जो आने वाले समय में कभी भी टूट- फुट कर बिखर सकती है। जदयू का अस्तित्व 2025 के चुनाव के बाद नहीं रहेगा।