पूर्णिया के सेंट पीटर स्कूल में शुरू हुआ खेल प्रतियोगिता, पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने फिता काटकर किया उद्घाटन...
पूर्णिया : मुख्यालय के कला भवन के नजदीक सेंट पीटर स्कूल में शनिवार को खेल प्रशिक्षक श्री हरिओम झा के द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन फिता काटकर मुख्य अतिथि पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने किया।
इस दौरान श्री मिश्रा ने खेल प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की खेल से बच्चों में शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक बोद्धिक विकास भी होता है। जिस तरह से जीवन में शिक्षा-स्वास्थ्य रोटी कपड़ा मकान जरूरी हैं। ठीक उसी प्रकार से खेल भी बहुत ही अहम जरूरी हैं। इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी एकता भाईचारगी का संदेश जाता हैं।
खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद सेंट पीटर स्कूल प्रबधक द्वारा पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक को फोटो फ्रेम भेंटकर सम्मानित किया गया इस मौके पर हरिओम झा,अरूणेश,रमण,वीर महेन्द्र सिंह यादव व अन्य लोग मौजूद थें।