आज अरविन्द केजरीवाल से दिल्ली में मुलाकात करेंगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,भाजपा की बढ़ी बेचैनी ,जाने क्या है वजह ?

आज अरविन्द केजरीवाल से दिल्ली में मुलाकात करेंगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,भाजपा की बढ़ी बेचैनी  ,जाने क्या है वजह  ?
आज अरविन्द केजरीवाल से दिल्ली में मुलाकात करेंगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,भाजपा की बढ़ी बेचैनी  ,जाने क्या है वजह  ?

 बिहार के सीएम  नीतीश कुमार आज एक बार फिर से दिल्ली दौरा पर जाने वाले  हैं। उनके इस दौरे का मकसद विपक्षी एकता को मजबूत करना  है।गौरतलब  शनिवार को नीतीश कुमार कर्नाटक के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। इसके बाद आज वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए । जहां एक बार फिर से विपक्षी दलों के नेताओं से उनकी मुलाकात होने की संभावना है  । ऐसी जानकरी है कि नीतीश कुमार सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे। करीब 11:30 बजे दोनों की मुलाकात होगी।

दरअसल नीतीश-केजरीवाल के मुलाकात की वजह विपक्षी एकता को और मजबूत करना है   नीतीश कुमार काफी समय विपक्ष को भाजपा के खिलाफ एकजुट करने में लगे हुए हैं। अबतक वो कई बता दें कि नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम केजरीवाल और फिर वाम दलों के नेता सीताराम येचुरी और डी राजा सहित कई अन्य विपक्षी दल के नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं।आपको बता दे की  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार को बिहार में विपक्षी दलों की बैठक करने की सलाह दी थी। जिसे लेकर कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार का भी बयान सामने आया था। उन्होंने कर्नाटक में सरकार बनने के बाद विपक्षी दलों की बैठक की तिथि तय की जाएगी। ऐसा माना जा रहा है इस बैठक में आमंत्रित करने के लिए ही वो एकबार फिर से अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने जा रहे हैं।