पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 फुटबॉल महाकुंभ आज से, फुटबॉल अंडर 16 बालक वर्ग से महाकुंभ की शुरुआत...

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 फुटबॉल महाकुंभ आज से,  फुटबॉल अंडर 16 बालक वर्ग से महाकुंभ की शुरुआत...

पूर्णिया : पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का द्वितीय एवं तृतीय चरण फुटबॉल के महाकुंभ से शुरुआत हो रही है। अंडर 16 बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता एवं ओपन टू ऑल फुटबॉल प्रतियोगिता जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर में हो रही है। खेल प्रेमियों ने पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा " सर " को छोटे-छोटे बच्चों को फुटबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने का अवसर देने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद। संजीव मिश्रा "सर" ने बचपन से लेकर पचपन तक के खिलाड़ियों को बेहतरीन अवसर दे रहे हैं।  खेलों के क्षेत्र में बहुत बड़ी कदम उठाए हैं।

ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स -6 युवा पीढ़ी खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अवसर है। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा " सर " युवा खिलाड़ियों के लिए विभिन्न खेलों क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने का अवसर दे रहे हैं। जो कि काबिले तारीफ है।

वहीं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा "सर" ने कहा फुटबॉल महाकुंभ में भाग ले रहे खिलाड़ियों को दुर्गा पूजा की बहुत- बहुत हार्दिक शुभकामनाएं। और खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का बेहतरीन अवसर है।

फुटबॉल अंडर 16 बालक वर्ग प्रतियोगिता:-
=================
   16 अक्टूबर 2023
   =============
1. यू टी हाई स्कूल काझा बनाम सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल
2. जिला स्कूल एकलव्य सेंटर बनाम सेंट थॉमस स्कूल मुंशी बारी
3. यू टी हाई स्कूल काझा बनाम विद्या बिहार आवासीय विद्यालय परोड़ा
=================
फुटबॉल प्रतियोगिता ओपन टू ऑल:-
=================
     16 अक्टूबर 2023
             ग्रुप "ए"
1. सेंट मोसेस इंग्लिश स्कूल बनाम कुमर घाट सहरसा
2. विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा बनाम आदिवासी यूनाइटेड
           ग्रुप  "बी"
3. इलेवन स्टार दिविरा बाजार बनाम बालक इलेवन
4. बी. एस. टी.सी. सी कसबा बनाम बी. बी. टी हरदा के बीच मुकाबला खेला जाएगा।    

मैच रेफरी...

अजीत सिंह, रजनीश पाण्डेय, रामसेवक रमण, अभिषेक मिश्रा, राजेश मूर्म, हषित आनंद एवं रजनीश कुमार।