संकल्प महासभा को लेकर बैनर और पोस्टरों से चिरागमय हुआ हाजीपुर...
पटना : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने पत्रकारों को बताया कि आगामी 16 जनवरी को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास द्वारा हाजीपुर स्थित अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प महासभा को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे हाजीपुर शहर को पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं और हाजीपुर की जनता के द्वारा बैनरों और पोस्टरों से पाट दिया गया है।
जगह-जगह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान के स्वागत को लेकर तोरणद्वार बनाए गए हैं। शहर के तमाम सड़कों पर पार्टी के भव्य झंडे लगाए गए हैं। कार्यक्रम को लेकर हाजीपुर की जनता और वैशाली जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखी जा रही है। हाजीपुर के सभी कार्यकर्ता नेता और पार्टी के पदाधिकारीगण प्रत्येक बूथ स्तर पर जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं।
लोगों में पार्टी के विजन बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की बढ़ती हुई आस्था को देखते हुए अनुमान है की 16 जनवरी को पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 1 लाख से भी ज्यादा लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। इस संकल्प महासभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चिराग पासवान जी शामिल होंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी युवा लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम प्रभारी वेद प्रकाश पांडे वैशाली जिले के सभी प्रत्याशी प्रखंड और पंचायत स्तर के पदाधिकारी और सभी राष्ट्रीय नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है।
श्री भट्ट ने दावा किया है कि हाजीपुर पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण रामविलास पासवान जी की कर्मभूमि है। इस भूमि पर जब भी पार्टी का कोई कार्यक्रम होता है तो वह ऐतिहासिक होता है। क्योंकि आदरणीय दिवंगत नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान ने हाजीपुर को अपनी मां की संज्ञा दी थी। हाजीपुर की जनता से पुत्रवत अपार स्नेह और प्यार उन्हें निरंतर मिलता रहा है। डॉ भट्ट ने दावा किया है कि कार्यक्रम को लेकर हाजीपुर समेत पूरे वैशाली जिले में जो उत्साह देखी जा रही है उससे जिम्मेदारीपूर्वक कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि आगामी 16 जनवरी को जो कार्यक्रम होगा वह पार्टी द्वारा आयोजित सभी अपने हीं कार्यक्रमों का रिकॉर्ड टूट जायेगा I