मुकेश सहनी ने कर्पूरी ठाकुर जी को 'भारत रत्न' देने के केंद्र सरकार के फैसले को स्वागत योग्य बताया, दी बधाई...

मुकेश सहनी ने कर्पूरी ठाकुर जी को 'भारत रत्न' देने के केंद्र सरकार के फैसले को स्वागत योग्य बताया, दी बधाई...

पटना : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार के बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न दिए जाने का स्वागत करते हुए इसके लिए केंद्र सरकार को बधाई दी है। 

श्री सहनी ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं समाजवाद के लिए संघर्षरत तथा अतिपिछड़ों, शोषितों, पीड़ितों, वंचितों की आवाज 'जननायक' कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत उनकी 100वीं जयंती पर केंद्र सरकार द्वारा 'भारत रत्न' से सम्मानित करने का फैसला स्वागत योग्य है।

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी वीआईपी शुरू से ही कर्पूरी ठाकुर जी के लिए भारत रत्न की मांग करती रही है। आज करोड़ों पिछड़ों, अति पिछड़ों की मांग पूरी हुई है। 

उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी ने अपने जीवन में हमेशा हाशिए पर रहे लोगों मे चेतना जगाने का काम किया।श्री सहनी ने जोर देकर कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों को लेकर ही वीआईपी की स्थापना हुई है और उनके ही सपनों को पूरा करने में यह पार्टी लगी हुई है।