यूट्यूब से सीखा बैंक लूटने का तरीका, लेकिन लूट के दौरान ही बंदूक हो गई ख़राब, गिरफ्तार...
आरा : शाहपुर बैंक डकैती मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। और उनके पास से हथियार भी बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि बैंक डकैती का तरीका आरोपियों यूट्यूब से सीखा था। घटना को अंजाम देने से पहले यूट्यूब पर कई वीडियो देखे थे। और फिर बैंक डकैती का प्लान बनाया था। जिसके तहत साढ़े सात हजार के हथियार भी खरीदे थे। लेकिन वारदात के वक्त नकली पिस्टल के दगा देने से आरोपियों को उल्टे पैर भागना पड़ा था। घटना के 24 घंटे के भीतर उन्हें भोजपुर पुलिस ने दबोच लिया।
दरअसल दो दिनों पहले यानी 19 अप्रैल को शाहपुर के बिलौटी स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में तीन की संख्या में लुटेरे बैंक लूटने पहुंचे थे। इस दौरान ऐन मौके पर ही उनके हथियार ने धोखा देया, जिसका फायदा उठा बैंक के गार्ड और मैनेजर ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए शोर मचाया और बैंक को लूटने से बचा लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में से तीन की तस्वीर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसकी जांच के बाद पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। पकड़े गए लुटेरो ने इस कांड में एक और साथी के भी शामिल होने की बात बताई जो बैंक के बाहर खड़ा था और लाइनर की भूमिका में था। पुलिस ने कांड में प्रयुक्त दो देसी कट्टा और एक नकली पिस्टल , लोहे का फाइटर, कपड़ा, जूता, टोपी और मास्क बरामद किया है। इसके अलावा कांड में प्रयुक्त चोरी की एक बाइक को भी जब्त किया गया है।
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि बैंक डकैती के मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिसके पास से घटना में इस्तेमाल हथियारों को भी बरामद कर लिया गया है। एसपी ने बताया यूट्यूब से बदमाशों ने बैंक डकैती का तरीका सीखा था कि घटना को अंजाम देने के बाद कहां छिपना है। पैसों को कैसे ठिकाने लगाना है। घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने एक मोबाइल, और हथियार खरीदे थे। उन्होंने बताया कि धोबहां ओपी के लच्छु टोला निवासी नीतीश कुमार, जितेंद्र कुमार, रंजीत कुमार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश किया है।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए चारों अपराधियों से जब पूछताछ की गई तो बखोरापुर बैंक डकैती कांड का भी राजफाश हो गया। उस कांड में भी चारों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पूछताछ में बैंक से लूटे गए पैसों से मोबाइल व हथियार खरीदे जाने की बात पुलिस को बताई है। पांच जनवरी 2023 को बड़हरा के बखोरापुर स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में अपराधियों ने धावा बोलकर 31 हजार रुपये लूटे थे। कांड का खुलासा अभी तक नहीं हो सका था।