आरा : परीक्षा केंद्र पर नशे में पकड़े गए सीओ होंगे निलंबित...
आरा : केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा रविवार को आयोजित बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान शराब के नशे में गिरफ्तार सहार के सीओ दयाशंकर झा होंगे सस्पेंड। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को डीएम राजकुमार ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट आरा सदर एसडीओ से मांगी थी।
मंगलवार को सदर एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव के द्वारा इस पूरे प्रकरण की परीक्षा केंद्र और नवादा थाने से रिपोर्ट लेने के साथ- साथ संबंधित कर्मचारी और पदाधिकारियों से पूरी जानकारी ले वीडियो फुटेज लेते हुए इसकी पूरी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी। डीएम ने विभागीय कार्रवाई करने के लिए अंचलाधिकारी के खिलाफ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को रिपोर्ट मंगलवार की शाम भेज दी है।
इस रिपोर्ट के बाद एक दो दिनों में अंचलाधिकारी का सस्पेंड होना तय है। इसके साथ ही उन पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो जाएगी। वहीं बिहार में लोक सेवकों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई गई है। इसके उल्लंघन पर गंभीर कार्रवाई से लेकर बर्खास्तगी तक का प्रावधान है।
मालूम हो कि आरा शहर के केजी रोड स्थित गर्ल्स प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर मजिस्ट्रेट के रूप में सहार के सीओ दयाशंकर झा को तैनात किया गया था। सीओ काफी अत्यधिक शराब पिए हुए थे। इसके साथ ही मास्क लगा कर हिल-डुल कर अजीबोगरीब हरकत कर रहे थे। इस पर ड्यूटी वाले पुलिस अफसरों को शक हुआ और उन्होंने मास्क हटवाकर जांच की तो शक सही निकला।
इसके बाद वरीय अफसरों को शराब के नशे में ड्यूटी करने की सूचना दी गई। तब नवादा थाना पुलिस वहां पहुंच गई और हिरासत में लेकर थाने लाई। इसके बाद ब्रेथ एनलाइजर से जांच में अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।